Hot Posts

6/recent/ticker-posts

 पर्वतीय महापरिषद लखनऊ द्वारा आयोजित 10 द्विवसीय (14 से 23 जनवरी) उत्तरायणी कौथिंग -2024 का आयोजन भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन गोमती तट पर चल रहा है
...
संवाददाता। लखनऊ
कौथिंग के तृतीय द्विवस पर आज प्रथम स़त्र में गायन की प्रतियोगिताऐं आयोजित की गयी। ततः पष्चात एकलगायन की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे कुल 55 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कियाजिसमें एकल के आयुवर्ग 3 से 8 वर्श में प्रथम स्थान कु0 कृतिका राज, द्वितीय स्थान कु0 आनायषा जैन वतृतीय स्थान में मास्टर ईवान आनन्द एवं सात्वना कु0 आध्या षर्मा रही।09 से 13 आयु वर्गमें प्रथम - कु0 सारा आनन्द, द्वितीय मास्टर देवेन्द्र सिह व तृतीय कु0 हर्शिता काण्डपाल व सात्वना मास्टर देवांष राज रहे।13 से अधिक आयुवर्ग में प्रथम - सुश्री आरती जयसवाल,द्वितीय- कु0 फाल्गुनी लोहुमी, तृतीय स्थान सुश्री नम्रता मिश्रा एव सात्वना कु0कनिका तिवारी व सुश्री गीता यादव रही, प्रतियोगिता के निर्णलायक मण्डल में जी0 सी0 बहुगुणा व कैप्टन भावना गुरूरानी रही, और वही प्रतियोगिता प्रभारी देवेन्द्र मिश्रा के देखरेख में संम्पन हुआ।
कवि सम्मेलन जिसमें कवियो ने अपना- अपना कविता पाठ जिसमें विभिन्न कवि घनानन्द खुर्ल्बे, घनानन्द पाण्डेय मेघ, ज्ञान पंत, हरीष बडोला, कौस्तुभ आनन्द चन्दोला, नारायण दत्त पाठक,मनमोहन बाराकोटी ,गिरीष बहुगुणा, गुकुल उप्रेती,गिरीष उपाध्याय, हिमानी जोषी व राधा बिष्ट ने कवि पाठ किया।
वही कौथिग स्थल पर प्रतिदिन डां0 एस दास डारेक्टर सन राइज मेडिकेयर एवं डां0 बी0 एस0 नेगी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रभारी से सहयोग से संयुक्त तत्वाधान में निःषुल्क कैम्प चल रहा है जिसमें आज 250 मरीजो का प्रषिक्षण किया गया। वही 274 मरीजो ने मधुमेह की जांच करवायीऔर 150 लोगो का ईसीजी किया गया। षिविर के कैम्प मे सहयोगी प्राची प्रवेष,अधवेष सहित कई रहे। सांयकालीन सत्र में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेष के डी.जी.पी विजय कुमार रहे आतिथि का स्वागत महापरिषद के अध्यक्ष गणेष चन्द जोषी व महासचिव महेन्द्र सिह रावत ने व मीडिया प्रभारी /सचिव हेमंत सिह गड़िया एवं सह प्रभारी भुवन पाण्डेय ने पुश्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। सांयकालीन सत्र का मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया और अपने उद्वबोधन में सभी उत्तरायणी और मकर संक्राति की शुभकामनाऐ दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रेखला में झूमिगों सीजन -2 छपेली प्रतियोगिता की शुरूआत विभिन्न क्षेत्रों से प्रस्तुत किये गये -जिसमें 1- गोमती नगर शाखा 2- जौहार सांस्कृतिक संगठन विकास नगर 3- कुमॉचल नगर 4- तेलीबाग रामलीला समिति द्वारा छपेली नृत्य विभिन्न गानों पर प्रस्तुत किये गये।वहीं उत्तराखण्ड सेआये सांस्कृतिक दल श्री पूर्णागिरि देवभूमि उत्थान समिति खटीमा उघमसिह नगर जिसके दल नायक राजेन्द्र मेहता के कलाकरों की ..जिसमें सर्वप्रथम वंदना - जै बोला जै भगवती.............. गायक ज्योति जोषी व बासु भाईनृत्य कलाकार - बबीता , रवि,पिंकी,सुमन , राकेष,लकी,नीरज,सुश्रमिता व करीना ,वादन पर प्रत्यक्ष भण्डारी (की बोर्ड) अनिल पालिवाल(पैड) नीरज कापडी (ढोलक) वदिनेष हरेनी (तबला)गाने के बोल मोतिया बल्दा......, घस्यारी नृत्य, ऐजा म्यारादानपुरा......, ओवाना रंगील बाना......., नेपाली गुप डांस... व झोडाचाचरी... धमाकेदार प्रस्तुतियां दी  
इस अवसर पर मुख्य संयोजक टी एस मनराल, संयोजक के एन चन्दोला, गोपाल दत्त जोषी ,के एन पाण्डेय, चंचल सिह बोरा, रविन्द बिष्ट, गोपाल गैलाकोटी, शंकर पाण्डेय, सहित कई पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
 कल 17.01.2023को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम
सुप्रसिद्व लोक गायक कैलाष कुमार की शानदार प्रस्तुतियाँ होंगी। 


Post a Comment

0 Comments