...
संवाददाता
लखनऊ। सभी देव स्थानों को अधिक से अधिक स्वच्छ और निर्मल बनाने के उद्देश्य से कोनेश्वर मन्दिर पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, नगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, लखनऊ महापौर सुषमा खर्कवाल ने मंदिर के बाहर परिसर पर झाड़ू, साफ सफाई करके स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाया फिर कोनेश्वर महादेव पर जलाभिषेक करके पूजा अर्चना की ।
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प लिया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी में सभी कार्यकर्ता 14 जनवरी से 22 जनवरी तक सभी मठ, मन्दिर स्वच्छता अभियान चलाएगी भारतीय जनता पार्टी का एक एक कार्यकर्ता इस अभियान से जुड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प हो पूरा करेगे । हमारे जैसे 140 करोड़ जनता के लिए बहुत आनंद देने वाला क्षण है हमारे सपने साकार जैसा होने वाला क्षण है इसके लिए समाज के बहुत से लोगों ने बलिदान दिया है 500 वर्षों के संघर्ष का परिणाम है कि आज श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा गर्भगृह श्री राम प्रभु विराजमान हो रहे हैं।
इस अभियान में प्रदेश महामंत्री संजय राय, प्रदेश उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष बृज बहादुर, प्रदेश प्रदेश उपाध्यक्ष एवं लखनऊ जिला प्रभारी त्र्यंबक त्रिपाठी, नगर उपाध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल, सौरभ वाल्मीकि, पार्षद अनुराग मिश्रा, मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता एवं अन्य कार्यकर्ताओं स्वच्छता अभियान में सम्मिलित हुए।
0 Comments