...
संवाददाता
लखनऊ। शिवांशी वर्ष 2015 में लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक तथा जयपुर से मास्टर्स तथा पी.एच.डी करके, राजस्थान सरकार में अधिकारी पद पर कार्यरत डॉक्टर शिवाशीं शुक्ला ने कड़ी मेहनत करने के पश्चात अपने पाँचवें अटेम्प्ट में ,यू पी एस सी द्वारा आयोजित , आई एस॰एस॰ की परीक्षा में 7 वाँ स्थान प्राप्त किया । राजाजी पुरम निवासी शिवांशी का कहना है कि कड़ी मेहनत तथा दूर दृष्टि और लगन हो तो निर्धारित लक्ष्य में हमें सफलता अवश्य मिलती है । वह अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता जी को देती हैं , उनके प्रोत्साहन के कारण वह इस पद को प्राप्त कर सकी है। उनकी माता जी समाज सेविका व कुशल ग्रहणी थीं , जिनका कोविड में निधन हो गया था, परन्तु उनके संस्मरण हमेशा याद रहे । और वह निरंतर आगे की ओर बढ़ती रही। उनके पिता उमेश चन्द्र शुक्ला पेशे से वकील हैं , तथा भाई मानस शुक्ला भी हाई कोर्ट में वकील है । शिवांशी की प्रारमभिक शिक्षा लखनऊ में हुई , पचपन से कुशाग्र बुद्धि व लगन की पक्की होने के कारण इस महान उपलब्धि हासिल कर सकीं। वर्षा के दिनो में जब विद्यालय जाना सम्भव नही होता था,तब वह टाइम टेबल के अनुसार स्वयं क्लास लगाती थी, उनका कहना है कि जब तक समाज का सही आइना सामने नहीं आएगा , उसमें सुधार नहीं आएगा। वह देश की सेवा के लिया सदैव तत्पर रहेंगी ।
0 Comments