गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा एवम उम्मीद संस्था द्वारा आयोजित होगा घुड़सवार सेना का प्रदर्शन

...
 संवाददाता 
गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा एवम उम्मीद संस्था द्वारा आयोजित होगा घुड़सवार सेना का प्रदर्शन
लखनऊ। गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा (गुरुद्वारा सदर सहयोग लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवम उम्मीद संस्था द्वारा लखनऊ सरदार तेजपाल सिंह और हरपाल सिंह जग्गी ने संयुक्त बयान में अवगत कराया कि बाबा बिधि चंद सम्प्रदाय जो की सिक्खों की पुरातन सेना थी और जो आज तक निहंगों के विशेष गुट के रूप मे चली आ रही है जिसका 22 फरवरी दिलकुशा गार्डन स्थित फुटबॉल ग्राउंड छावनी में शाम 3 बजे से 5 बजे तक पुरातन सिक्ख कैवेलरी (घुड़सवार सेना) का प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।
इस प्रदर्शन में बाबा बिधि चंद सम्प्रदाय निहंग सेना द्वारा विभिन्न रण कौशल जैसे नेज़े बाज़ी आदि युद्ध कलाएं बाबा अवतार सिंह एवम बाबा सुखदेव सिंह के नेतृत्व मे प्रदर्शित की जायेगी।
उल्लेखनीय है सिक्ख इतिहास में बाबा बिधि चंद जी का विशेष महत्व है।

Post a Comment

Previous Post Next Post