ट्रैफिक की बड़ी समस्या निजात के लिए आउटर रिंग रोड का होगा शुभारंभ


-लखनऊ के समग्र विकास के लिए हमेशा कार्यरत हूं
...
संवाददाता। लखनऊ 
लखनऊ। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सेण्ट जोसेफ स्कूल ताड़ीखाना, सीतापुर रोड में किया गया है जिसमें राजनाथ सिंह रक्षामंत्री, भारत सरकार एवं सांसद मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी साथ में मौजूद रहे । शिविर में डा. के. एन. सिंह इन्स्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज के कुशल चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण और परामर्श उपलब्ध कराया गया। 

लखनऊ सांसद एवं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं आप सब के बीच में भाषण करने के लिए नहीं आया हु भाषण तो मैं पूरे देश और विदेश में करता रहता हु जब मैं अपने संसदीय निर्वाचित क्षेत्र में आता हूं तो मेरी स्वाभाविक इच्छा रहती है कि मैं सब लोगो से मिलूं । मैं जिस समय 2014 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में इस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से लड़ने का फैसला लिया तो मैं अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में गया और लोगों से मिलने लगा, लोगों से संवाद स्थापित किया साथ ही मैंने यहां जानकारी हासिल करना चाहता था कि लखनऊ के समग्र विकास करने की लिए क्या-क्या करने की आवश्यक है मैं लोगों से वार्ता करता रहता था जो लोगों ने यहां की समस्या बताई उनमें से सबसे बड़ी समस्या निकलकर आयी कि लखनऊ ट्राफिक समस्या, जिसे निजात दिलाने के लिए बहुत सी परियोजनाएं स्वीकृत हैं और आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि बहुत ही परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी है और उतनी ही परियोजना का काम चल रहा है। लखनऊ से 23 फ्लाई ओवर स्वीकृत किए जा चुके हैं जिनमें से तेरहा पर काम पूरा हो चुका है बाकी दस पर काम चल रहा है मेरे सांसद बनने के बाद मैंने यह बात भी ध्यान में दी कि केवल फ्लाईओवर बन जाने से ट्राफिक समस्या से निजात नहीं होगा मैंने उसी समय फैसला लिया कि लखनऊ की चारों ओर एक आउटर रिंग रोड बनाया जाए ताकि उत्तर प्रदेश का व्यक्ति किसी भी शहर से लखनऊ आना चाहता है तो उसे लखनऊ शहर को क्रॉस करके जाना न पड़े वहा सीधे सीतापुर का व्यक्ति कानपुर रोड तक आउटर रिंग रोड को पकड़ कर जा सकेगा और आप सबको को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आउटर रिंग रोड मार्च के प्रथम सप्ताह में आठ लेन का 104 किलोमीटर का आउटर रिंग रोड आप सबको समर्पित किया जाएगा जिससे ट्राफिक बड़ी समस्या से निजात लखनऊ निवासियों को होगा। मुझे याद है कि जब डॉ नीरज बोरा के विधायक चुने के बाद मैं जब यहां आया तो बहुत सारे लोग मिले यहां की जल भराव की समस्या थी उसको लेकर के बहुत लोग चिंतित थे कि बहुत से लोग यहां आते हैं केवल आश्वासन देकर के चले जाते लेकिन समस्या का निदान नहीं होता उसी समय मैंने आश्वस्त किया कि मैं पूरी ताकत लगा कि कोशिश करूंगा कि इस समस्या से क्षेत्र को निजात मिल जाए यह बात सही है जितना मुझे अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समय देना चाहिए उतना मैं नहीं दे पाता हूं लेकिन आप सब जानते हैं जिस प्रकार की जिम्मेदारी है वो चाहते हुए संभव नही है। परिवार में छोटा घर एक दो कमरे का घर है लेकिन एक्सर्साइज़ करने के लिए सुविधा नहीं हो पाती लोगों को इस सुविधा उपलब्धि कराने के लिए मैंने विचार किया कि जिन कॉलोनियों में रिक्त स्थान है पार्क वहां पर ओपन जिम लगाया जाएगा अभी तक 100 ओपन जिम लग चुके है अभी 150 जगहों पर लगाया जा रहा है। यहां पर चार सौ सोलर लाइट की व्यवस्था की जा चुकी है। ब्रह्मोस मिसाइल आपके लखनऊ शहर में बनने जा रही है अब जो ब्रह्मास्त्र मिसाइल जो बनेगी उसे भारतीय सेना उपयोग करने साथ विदेश में एक्सपोर्ट किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आप सब जानते हैं कि कितनी तेजी के साथ भारत आगे बढ़ रहा है आपको सच्चाई बदलाव की मैं रक्षा मंत्री होने के नाते मैं दुनिया के चालीस, पचास देशों में जाने का अवश्य प्राप्त हुआ है पहले भी दुनिया के कई देशों में मंत्री होने के नाते मै गया हू उसे समय भारत के बारे में दुनिया की क्या धारणा थी और आज मैं दुनिया के किसी भी देश में जाता हूं और मैं देखता हूं कि भारत के बारे में की सोच देखकर मेरा मस्तिष्क ऊंचा हो जाता है गर्व के साथ ऊंचा हो जाता है पहले भारत को अंतरराष्ट्रीय जगत में गंभीरता से नहीं लेता था पहले भारत जब बोलना था दुनिया भारत की बातों को गंभीरता से नहीं लेती थी कहती थी भारत यह तो गरीबों का देश है गरीब का देश है कमजोर का देश है और आज भारत जब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बोलता है सारी दुनिया कान खोलकर सुनती है भारत क्या बोल रहा है भारत की हैसियत भारत के प्रधान मंत्री जी के नेतृत्व ने किया। गरीब के परिवार एवं मध्यम वर्गीय परिवार कुछ ऐसे हैं जो अपना हेल्थ चेकअप यानी स्वास्थ्य के बारे में परीक्षण नही करवाते छोटी मोटी बीमारी हो गई सोचते हैं दवा खाते रहेंगे और ठीक हो जाएंगे लेकिन बाद में वही छोटी बीमारी पड़ी बीमारी बन जाती है गंभीर बीमारी बन जाती है हम लोगों ने फैसला लिया कि ऐसे हेल्थ कैंप हर स्थान लगाया जाए। जो हमारे मेडिकल इंस्टिट्यूट है उनसे निवेदन एवं आग्रह करके एवं गवर्नमेंट के द्वारा भी हेल्थ कैंप लगाया जाएगा ताकि हमारा मध्य वर्गी परिवार हमारे गरीब परिवार के लोग उन कैंप में पहुंचकर निशुल्क अपना हेल्थ चेकअप करा कर अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कर सके और वह सिलसिला चल रहा है डॉ कैलाश नारायण सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल इस समय लखनऊ में इस काम को बखूबी से कर रहा है और हजारों की संख्या में लोगों का हेल्थ चेकअप कर रहा है। मेरे संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में जगह-जगह पर ऐसे हेल्थ कैंप लगाए जा रहे हैं जिनका मैं आभार व्यक्त करता हु।

डॉ उत्तर विधायक डॉ नीरज बोरा ने कहा कि 2014 में जब संसदीय चुनाव का विराम इसी क्षेत्र से हुआ था । फैजुल्लागंज क्षेत्र वासियों की समस्याओं को अवगत कराते हुए कहा कि जलभराव से लेकर के महामारी बीमारी जैसी गंभीर समस्याएं यहां पर रहती थी। कच्चा एवं तटीय क्षेत्र होने के नाते यहां पर बहुत ही आधारभूत सुविधाओं से वंचित था लेकिन आपके संज्ञान में लाने के बाद अनेक परियोजनाएं यहां पर कार्यरत हैं पीपे वाले पुल की जगह पक्के पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है जल भराव की समस्याओं का निदान के नाले का निर्माण किया जा रहा है बीमारी से निपटने के लिए अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है ऐसे अनेक परियोजनाएं इस क्षेत्र चल रही है

कार्यक्रम में धन्यवाद प्रस्ताव उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, मंडल अध्यक्ष एवम कार्यकताओं का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में बीकेटी विधायक योगेंद्र शुक्ला, सिधौली विधायक मनीष रावत, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, विद्यालय प्रबंधन कमेटी श्रीमती पुष्प लता अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, महामंत्री त्रिलोक सिंह, राम अवतार कनौजिया, नगर उपाध्यक्ष डॉ विवेक सिंह तोमर, टिंकू सोनकर, सौरभ वाल्मीकि, डॉ शैलेंद्र शर्मा अटल, मानवेंद्र सिंह, डॉ देवेंद्र सिंह नेगी, पार्षद प्रदीप शुक्ला, पृथ्वी गुप्ता, मंडल अध्यक्ष राम सरन सिंह, अनुराग साहू, सतीश वर्मा, पार्षदगण, मंडल अध्यक्ष एवम पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post