सनातन महासभा ने सनातन धर्म व भारतीय संस्कृति के खिलाफ़ बोलने वाले सांसद के खिलाफ जीपीओ पर दिया धरना और मुकदमा दर्ज करने की मांग की

.. 
 संवाददाता 
लखनऊ। सनातन महासभा भारत, सनातन धर्म व अखंड भारत के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी कि भारत कभी एक राष्ट्र नही उपमहाद्वीप है इसका कोई धर्म नही है। इस बयान का प्रत्येक व्यक्ति विरोध करेगा। अध्यक्ष डा प्रवीण व महासचिव देवेंद्र शुक्ल ने संयुक्त रूप से बताया कि किसी भी व्यक्ति या संगठन को सनातन धर्म, संस्कृति व भारत की राष्ट्रीयता के खिलाफ बोलने व पर अब बर्दाश्त नही किया जाएगा और आगे से पुरजोर विरोध के साथ ऐसे लोगो के आवास को भी घेरना तय है। इसी क्रम में आज को अपराह्न 1 बजे से गांधी प्रतिमा हजरतगंज में द्रमुक सांसद ए. राजा के विरोध में धरना दिया गया और मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश को उनके विरुद्ध मुकदमा चलाने के लिए ज्ञापन दिया गया साथ ही आमजन से ज्ञापन पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। 
इस अवसर पर विजय मिश्र, अजय त्रिपाठी, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, कौशिक बनर्जी,,,सी0पी0तिवारी,कमल कपूर,तन्नू,मनोज सारस्वत, तेजस्वी गिरी आदि उपस्थित हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post