Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एनसीसी छात्राओं द्वारा महिला सशक्तिकरण पर जागरूकता कार्यक्रम व रैली का हुआ आयोजन 
...
 संवाददाता।लखनऊ 
लखनऊ। श्री गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज, चारबाग की 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी विंग ने प्राचार्या डॉ सुरभि जी.गर्ग की अध्यक्षता तथा एनसीसी नोडल अफ़सर डॉ स्वाती शुक्ला के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर आज नारी शिक्षा, नारी स्वास्थ्य व नारी सशक्तिकरण पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर एनएसीसी छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें एनएसीसी छात्राओं ने महिलाओं को सशक्त बनने का संदेश दिया। रैली को कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सुरभि जी. गर्ग ने हरी झण्डी दिखायी तथा छात्राओं को शुभकामनायें दी और समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बनने का संदेश दिया। एनएसीसी की छात्राओं ने अपनी सहपाठियों के समक्ष नारी सम्मान और नारी सुरक्षा पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुये, स्वयं के सम्मान के लिये आगे आकर अपने ऊपर होने वाले अत्याचारों को ना सहने व सामाजिक भेदभावों के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर डॉ फ़राह अरशद (स्त्री रोग विशेषज्ञ, सहारा हास्पिटल, लखनऊ) ने छात्राओं को स्तन कैंसर के प्रति जागरूक करते हुये स्तन कैंसर संबंधित विभिन्न लक्षणों के विषय में जानकारी देते हुए छात्राओं को समय पर डॉक्टरी परीक्षण की सलाह दी। व्याख्यान के पश्चात् डॉ फ़राह अरशद द्वारा छात्राओं की निवारक स्वास्थ्य जांच भी की गई।

Post a Comment

0 Comments