...
संवाददाता।लखनऊ
श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ के आदरणीय अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय
श्याम प्रभु जी का स्वागत सरदार पटेल इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर के चेयरमैन अनुराग सिंह, स्नेहलता सिंह, एडमिन पियूष सिंह एवं वॉइस चांसलर श्लोक सिंह जी द्वारा किया गया।
श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभुजी ने कथा मे श्रीमद भगवत गीता (भगवान की वाणी) और भगवान का हमारे आध्यात्मिक जीवन के साथ-साथ भौतिक जीवन मे भी अत्यन्त महत्वपूर्ण स्थान है, इस विषय पर विस्तृत चर्चा की गयी।
इस्कॉन मन्दिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभुजी के मार्गदर्शन मे इस्कॉन भक्तवृंद द्वारा संस्थान के डॉक्टर एवं 600 छात्रों के साथ फूलों क़ी होली का कार्यक्रम उल्लासपूर्वक संपन्न कराया l
उक्त कार्यक्रम मे इस्कॉन के सुप्रसिद्ध नृत्य एवं संकीर्तन से डॉक्टर एवं छात्र भाव-विभोर होकर नृत्य करने लगे और वातावरण कृष्णमय हो गया l
कार्यक्रम की समाप्ति पर स्वादिष्ट प्रसादम (भंडारा) की व्यवस्था संस्थान द्वारा की गई।
0 Comments