No title

नवरात्रि के षष्ठी दिवस के अवसर पर चौक स्थित मठ श्री बड़ी काली जी मंदिर मे लगा रहा भक्तों का ताता 
... 
संवाददाता। लखनऊ 
नवरात्रि के षष्ठी दिवस चौक स्थित मठ श्री बड़ी काली जी मंदिर में सुबह से ही भक्तों का ताता माई के दर्शन प्रसाद श्रंगार आदि के लिए लग रहा।स्वामी श्री हंसानंद महाराज ने बताया नवदुर्गा के छठे स्वरूप में मां कात्यायनी की पूजा की जाती है। मां कात्यायनी का जन्म कात्यायन ऋषि के घर हुआ था। इसलिए इन्हें कात्यायनी कहा जाता है. इनकी चार भुजाओं में अस्त्र-शस्त्र और कमल का पुष्प है। मीडिया प्रभारी अभय उपाध्याय ने बताया मंदिर में विशेष रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के बौद्धिक शिक्षण प्रमुख मिथिलेश नारायण एवं नीलकंठ महादेव मन्दिर के महंत सिद्धेश्वरानंद । मंदिर व्यवस्था में मुख्य रूप से मुकुंद मिश्रा अंकित विकास धीरू अवस्थी प्रकाश आकाश राहुल वैभव तुषार देवराज सिंह एवं अन्य सेवादार उपस्थित रहे।

अभय उपाध्याय
मीडिया प्रभारी
मंदिर नवरात्री समिति
7518161111

Post a Comment

Previous Post Next Post