No title

भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा संगीत एवं कला के प्रति अभिरूचि विकसित किये जाने हेतु ग्रीष्मकालीन कार्यशाला होगी आयोजित 
...
संवाददाता। लखनऊ 
भातखण्डे संस्कृति विश्वद्यालय, लखनऊ द्वारा संगीत एवं कला के प्रति अभिरूचि विकसित किये जाने हेतु 15 मई से 22 जून 2024 तक प्रातः 09:00 से 11:00 बजे तक शास्त्रीय गायन, सुगम संगीत, लोकगीत, तबला, पखावज, ढोलक, सितार, वायलिन, गिटार (वेस्टन), बाँसुरी, हारमोनियम / कीबोर्ड, कथक नृत्य, भरतनाट्यम्, लोकनृत्य, मणिपुरी नृत्य, ओडिसी नृत्य, पेंटिंग एवं क्ले मॉडलिंग की ग्रीष्मकालीन अभिरूचि कार्यशाला आयोजित है।
ग्रीष्मकालीन अभिरूचि कार्यशाला में प्रवेश सम्बन्धी विवरण निम्नवत है-
 आवेदन पत्र शुल्क (प्रति आवेदन) ऑनलाईन / ऑफलाईन माध्यम रू0-100/-
 प्रशिक्षण शुल्क (प्रति विषय) ऑनलाईन माध्यम
रू0-2500/-
 आवेदन-पत्र 1 मई 2024 से 15 मई 2024 तक ऑनलाईन एवं ऑफलाईन पूर्वाह्न 11:00 से सायं 04:00 बजे तक।
 ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में प्रवेश हेतु न्यूनतम आयुसीमा 05 वर्ष/अधिकतम की बाध्यता नही है। प्रत्येक विधा में न्यूनतम 05 विद्यार्थियों का पंजीकरण होना अनिवार्य है। इससे कम
संख्या होने पर विद्यार्थियों को किसी अन्य विधा में प्रवेश दिया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post