No title

श्री बड़ी काली जी मंदिर में सुबह से ही लगा रहा भक्तों का ताता 
...
संवाददाता। लखनऊ 
नवरात्रि के तृतीय दिवस चौक स्थित मठ श्री बड़ी काली जी मंदिर में सुबह से ही भक्तों का ताता माई के दर्शन प्रसाद श्रंगार आदि के लिए लग रहा। आज लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किया । मीडिया प्रभारी अभय उपाध्याय ने बताया की मंदिर प्रांगण में अभी तक कुल 107 मुंडन संस्कार संपन्न किए गया । स्वामी श्री हसानंद महाराज ने तृतीय दिवस के स्वरूप माता चंद्रघंटा का वर्णन करते हुए बताया की भगवती चंद्रघंटा का प्रादुर्भाव दुष्टों के संहार हेतु हुआ । भगवती के स्वरूप नाथ ध्वनि के द्वारा दुष्टों का दमन करता है। भगवती का स्वरूप सम एवं चंद्रमा के कांति के समान प्रलक्षित होता है, जिसमें स्वर्ण आभामंडल है । यह भक्तों को अभय प्रदान करने वाला है। मंदिर में विशेष रूप से आज कालीचरण कॉलेज के प्रबंधक वीके मिश्रा एवं भाजपा के वरिष्ट नेता दिवाकर त्रिपाठी का आगमन रहा। मंदिर व्यवस्था में मुख्य रूप से अभय उपाध्याय मुकुंद मिश्रा अंकित विकास प्रकाश राहुल वैभव तुषार देवराज सिंह एवं अन्य सेवादार उपस्थित रहे।

*अभय उपाध्याय*
*मीडिया प्रभारी*
*मंदिर नवरात्री समिति*
*7518161111*

Post a Comment

Previous Post Next Post