...
संवाददाता। लखनऊ
इस्कॉन मन्दिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभुजी ने बताया कि दिनांक 18 जून, 2024 दिन मंगलवार को निर्जला एकादशी है l
प्रत्येक एकादशी को मन्दिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभुजी द्वारा इस्कॉन मन्दिर मे भक्तों के लिए श्रीमद भागवतम की कक्षा प्रातः 06:00 बजे रखी जाती है, जिसका ज़ूम पर भी सीधा प्रसारण किया जाता है l भक्तगण निर्जला एकादशी पर विशेष श्रीमद भागवतम कक्षा हेतु मन्दिर आ सकते हैं अथवा ज़ूम पर जुड़ सकते हैं, जिसका विवरण निम्न है
ज़ूम आईडी - 81097984237
पासवर्ड - 2021
*एकादशी व्रत रखने के साथ-साथ अगले दिन समय से व्रत का पारण किया जाना भी उतना ही महत्वपूर्ण है l
व्रत पारण समय
दिनांक 19 जून बुधवार को प्रातः 05:13 से 07:30 बजे तक
0 Comments