...
संवाददाता
लखनऊ। विगत 9 वर्षों से राजाजीपुरम परिक्षेत्र में श्री वैष्णो देवी सेवा संस्थान के तत्वाधान में आयोजित होने वाली श्री जगन्नाथ रथ यात्रा दसवें महोत्सव की तैयारी बैठक एसकेडी स्कूल राजाजीपुरम में अयोजित की गई। यात्रा संयोजक करुण कृष्ण दास ने बताया यात्रा पंडित राम प्रसाद बिस्मिल पार्क सेक्टर 12 राजाजीपुरम से प्रारंभ करके बाबा जी की बगिया सपना कॉलोनी मिनी स्टेडियम रूपम टेलर चौराहा बदनाम लड्डू चौराहा ई ब्लॉक मार्केट रोड न्यू टैक्सी स्टैंड पत्थर कट्टा चौराहा से दाएं डबल रोड होते हुए पुनः अपने प्रारंभिक स्थल पर विराम लगी। मीडिया प्रभारी अभय उपाध्याय ने बताया रथ यात्रा से पूर्व दोपहर 2:30 बजे पांच वृक्ष पीपल बरगद पाकर नीम गूलर वृक्षों का वृक्षारोपण कर श्रीजी को छप्पन व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा उसके पश्चात यात्रा का प्रारंभ सायं 5 बजे किया जाएगा । यात्रा में जगह-जगह समाज व्यापारियों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा आरती पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा। समिति द्वारा यात्रा के समापन पर श्रीजी को अति प्रिय कढ़ी चावल पकौड़ी बूंदी एवं अन्य व्यंजनों के भंडारे की व्यवस्था की जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से उपविजेता विधायक अंजनी श्रीवास्तव, आर एस एस से अनुज गुप्ता, धीरेंद्र सिंह, पंकज, संतोष, विहिप से योगेश शर्मा जी क्षेत्रीय पार्षदगण, सहित समिति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments