Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शिक्षक हितों के समर्थन में माध्यमिक शिक्षक संघ ने की आंदोलन की घोषणा

...
संवाददाता। 

-उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ प्रांतीय पदाधिकारियों की बैठक संपन्न
-विधान परिषद के पटल पर उठाऊंगा शिक्षक हितों की समस्या- राज बहादुर सिंह चंदेल
-3 से14 जुलाई तक जिलों में चलेगा संघर्ष संपर्क कार्यक्रम
-18,19 व 20 जुलाई को प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना होगा
-9 अगस्त को प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालय पर धरने का आयोजन होगा
-तहसील व ब्लाक स्तर पर गठित होगी संगठन की इकाई
लखनऊ। उत्तर प्रदेश
 माध्यमिक शिक्षक संघ प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक प्रांतीय कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने किया। प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली, आठवें वेतन आयोग के गठन, तदर्थ शिक्षकों को विनियमित कराने, वित्त विहीन को मानदेय दिलाने, विषय विशेषज्ञ की सेवा जोड़ते हुए पुरानी पेंशन का लाभ दिए जाने सहित अनेक मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में 3 से 14 जुलाई तक संघर्ष संपर्क कार्यक्रम चलाया जाएगा।चलेगा जिसमें मंडल व जनपदीय पदाधिकारी विद्यालयों का भ्रमण करेंगे। 18,19 व 20 जुलाई को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर 2 से 5 बजे तक धरने का आयोजन होगा। 9 अगस्त क्रांति दिवस को प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालय पर धरने का आयोजन किया जाएगा। सरकार मांगे पूरी नहीं करती है तो 2 दिसंबर से पूरे प्रदेश में जेल भरो आंदोलन किया जाएगा
                   एमएलसी व संरक्षक राज बहादुर सिंह चंदेल ने कहा कि शिक्षक समस्याओं को विधान परिषद के पटल पर उठाऊंगा और सरकार को विवश करूंगा कि वे शिक्षक हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए। पदाधिकारी अपने मोबाइल फोन कभी भी ऑफ ना रखे। पदाधिकारी शिक्षक समस्याओं का संग्रह करें और उसका जिला स्तर पर निस्तारण कराएं। 
                       बैठक में निर्णय लिया गया कि सरप्लस शिक्षकों के समायोजन का विरोध किया जाएगा। तदर्थ शिक्षकों को विनियमित कराने व वेतन भुगतान संबंधित कोर्ट के नवीनतम निर्णय का अनुपालन कराया जाएगा। एनपीएस का हिसाब मांगेगे और कटौती को अपडेट कराएंगे। मानव संपदा पोर्टल पर अंकित त्रुटिपूर्ण सूचनाओं को ठीक कराया जाय। आठवें वेतन आयोग के समिति के गठन को घोषणा किया जाय। आठवें वेतन आयोग के घोषणा होने या लागू होने तक केंद्र सरकार के समानता के आधार पर ग्रेच्युटी व आवासीय भत्ता लागू किया जाय। कंप्यूटर व व्यवसायिक शिक्षकों को पद के प्रति समायोजित किया जाय। मंडल व जिलों की नियमित बैठक आयोजित की जाय। सभी 75 जिलों में सदस्यता का विशेष अभियान चलाया जाएगा
                      बैठक को पूर्व एमएलसी लवकुश मिश्रा, मारकंडेय सिंह, अनिरूद्ध त्रिपाठी, संजय द्विवेदी, डा.मेजर देवेंद्र सिंह, डा.राकेश सिंह, राम मोहन सिंह, महेश चंद्र शर्मा, वीरेंद्र प्रताप तिवारी, नरेंद्र सिंह, गिरेंद्र कुशवाहा, ज्योतिष पांडेय, वीरेंद्र कुमार सिंह,कमलेश कुमार सिंह, प्रभात कुमार सिंह, श्री नारायण दूबे, संत सेवक सिंह, रजनीश चौहान, डा.सुरेश तिवारी, शैलेश कुमार सिंह,हरिशंकर भारती, अरुण शर्मा, धीरेंद्र सिंह,अरुण मिश्रा, सुधाकर सिंह, रणजीत सिंह, रामानंद द्विवेदी, सुधीर सिंह, संजय तिवारी,सतेंद्र शुक्ला, राम मोहन सिंह, रमाशंकर मुन्ना, मनोज मिश्रा,विनोद चतुर्वेदी सहित अनेक लोगों ने संबोधित किया।

Post a Comment

0 Comments