Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हुसैन जैसा यज़ीद जैसे की बैयत नहीं करेगा: मौलाना सय्यद राहिब हसन

संवाददाता।
लखनऊ: गोलागंज स्थित मकबरे आलिया में अंजुमने नूरे हुसैन की जानिब से आयोजित मजालिसे अज़ा को मौलाना सय्यद राहिब हसन संबोधित कर रहे हैं।
मौलाना ने कहा कि यजीद इमाम हुसैन से बैयत मांग रहा था लेकिन इमाम हुसैन ने कहा कि हुसैन जैसा यजीद जैसे की बैयत नहीं करेगा ये इमाम ने सिर्फ उस ज़माने के लिए नहीं बल्कि कयामत तक लोगों को संदेश दिया है की जब तक इमाम हुसैन की मोहब्बत दिलों में है तब तक किसी यजीद की बैयत नहीं होगी।
मौलाना ने कहा कि इमाम हुसैन और यजीद आमने सामने नहीं आए लेकिन यजीद लश्कर भेजता रहा और बैयत मांगता रहा मगर जब इमाम हुसैन के बेटे दरबारे शाम में आए तो यजीद सामने था लेकिन बैयत नहीं मांगी क्योंकि इमाम हुसैन ने कहा था हुसैन जैसा यजीद जैसे की बैयत नहीं करेगा।
अंत में मौलाना ने इमाम हुसैन के जवान बेटे अली अकबर के मसाएब पढ़े जिसको सुन कर अज़ादारों में कोहराम मच गया मजलिस के बाद जुलूस निकाला गया जिसमे अंजुमने नूरे हुसैन ने नौहा व मातम किया।

Post a Comment

0 Comments