...
संवाददाता
लखनऊ। शशि भूषण बालिका विद्यालय इण्टर कालेज, लाल कुआ रोड, हुसैनगंज मे नीरज पंवार प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता एवं संचालन शिवबहादर यादव प्रदेश महामंत्री ने किया, बैठक में निम्न निर्णय लिये गए। 30-08-2024 को सभी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदशन एवं ज्ञापन
26.०9.२०२4 को सभी संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालयों पर धरना। प्रदर्शन एवं ज्ञापन / अक्टूबर माह मे 22,23,24/10/2024 की शिक्षानिदेशक कार्यालय उ०प्र० पर निर्जल अनशन किया जायेगा, बैठक में प्रमुख रुप से देवेन्द्र सारस्वत, राजकुमार,मुनीष मिश्रा,सुहेल सिद्धिकी,अजय सिंह,पंकज कुमार त्रिवेदी,ओमप्रकाश सैनी,बजेश वर्मा, मुकेश कुमार सैनी, जुगेन्द्र सिंह,पंकज कुमार त्रिवेदी, मनमोहन मिश्रा, मनोज शुक्ला वारिज मिश्रा,श्री निवास पाण्डेय दीपक साहू,सतनाम सिंह,जनपद लखनऊ के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया
विजय दीक्षित, सुरेश वर्मा, कमलादेवी,सूरज प्रसाद,हीरालाल यादव आदि का सम्मान हुआ।
0 Comments