...
शीर्षक संवाददाता अमर
लखनऊ।
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश की एक बैठक दारुलशफा ए ब्लॉक कॉमन हाल में संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता
कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष यादव एवं संचालन प्रांतीय महामंत्री अरुणेन्द्र कुमार मुन्ना ने किया।जिसमें मुख्य रूप सेशिक्षकों की बुनियादी माँगे
पूरी न होने तक ऑन लाइन उपस्थिति का विरोध जारी रहेगा। विगत कई वर्षों से बंद चल रही पदोन्नति प्रक्रिया को अति शीघ्र प्रारम्भकिया जाये। 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को नजदीकी
विद्यालयों में समायोजित करने की प्रक्रिया का विरोध किया गया।
कम छात्र उपस्थिति वाले विद्यालयों के शिक्षक स्टाफ का वेतन रोकने की प्रक्रिया का विरोध किया गया।
कुछ जनपदों में चयन वेतनमान एवं प्रोन्नत वेतनमान अभी तक नहीं लग पाने के कारण उसे लगवाने की माँग की गई।प्रांतीय अधिवेशन पर चर्चा परिचर्चा की गई । प्रत्येक विद्यालय में डीबीटी एवं यू डायस के कार्य हेतु एक एक कम्प्यूटर शिक्षक नियुक्त करने की माँग की गई ।
बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष विनोद कुमार विन्द ,संजय मणित्रिपाठी, अनीश अहमद,अमिता सिंह,आदिल मँसूरी, प्रांतीय मंत्री आदित्य नारायण मिश्रा, प्रांतीय सदस्य भुवनेश कुमार,सुंदर सिंह ,राजेश कुमार,सुरेश चन्द्र मिश्र,मण्डल अध्यक्ष -मुरादाबाद से सतीश यादव , सहारनपुर से बृजपाल राठी, प्रयागराज से बृजेंद्र सिंह,लखनऊ से मंसूर आलम , बनारस से संतोष तिवारी,देवीपाटन से अरुण कुमार , बरेली से हरवीर सिंह म,अयोध्या से देवानंद,आजमगढ़ से बाबूलाल,मेरठ से देवेंद्र कुमार , चित्रकूट से विश्व बंधु पांडेय,गोरखपुर से ज्ञानेश्वर पांडेय , जिला अध्यक्ष में संभल से सेवाराम दिवाकर,इलाहाबाद से राजेश पटेल,लखनऊ से सुरेश जायसवाल , फर्रुखाबाद से परवेश कटियार , झाँसी से राकेश गुबरैले,बरेली से मानवेंद्र यादव , हापुड़ से राजेंद्र यादव,गोंडा से किरण सिंह एवं जनपद संभल से प्रदीप चौधरी' ओमकारसिंह, चिंता मणि, रश्मि यादव आदि शिक्षक उपस्थिति रहे ।
0 Comments