...
संवाददाता। लखनऊ
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन के प्रान्तीय कार्यकारिणी के निर्णयानुसार प्रदेश के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने
शिक्षा निदेशक लखनऊ कार्यालय पर 24 अक्टूबर को एक द्विवसीय धरना देकर अपनी लम्बित मांगो की और शासन का ध्यान आकर्षित कराया।
उ०प्र० माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन का धरना प्रदर्शन हुआ संपन्न
इस अवसर पर धरने को सम्बोधित करते हुए प्रान्तीय अध्यक्ष मुजतबा हुसैन ने कहा कि सरकार हमारी मूल भूत समस्याओं शिक्षक पदों पर पदोन्नति, पुरानी पेंशन की बहाली अवकाश नगदीकरण,वेतन विसंगतियों को दूर करने चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने आदि 13 सूत्री मांगों सभी सामयिक एवं उचित की अनदेखी कर रही है। शिक्षा विभाग के नकारात्मक दृष्टिकोण से हमारी यह मांगे लम्बे समय से चली आ रही है। इस प्रदेश के शिक्षणेत्तर कर्मचारी जिनका योगदान इस सरकार को लाने में रहा है अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इन मांगो पर समुचित ध्यान नहीं दिया जाता है तो संगठन भीषण संघर्ष करने के लिए तैयार है।
कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव एवं महामंत्री संतोष तिवारी ने कहा कि शासन को चाहिए कि संगठन के पदाधिकारियों से बात करके इसके समाधान की दिशा में कार्यवाही की जाय । प्रान्तीय संरक्षक अशोक कुमार यादव एवं अशोक कुमार राय ने संगठन को मजबूत बनाने और जागरूक करने पर जोर दिया।
धरने को सम्बोधित करने वालो में प्रान्तीय उपाध्यक्ष रमेश चन्द पांचाल, भागवत प्रसाद जोशी सह महामंत्री जनार्दन यादव मंत्री सतीश सिंह, प्रवीण कुमार गोठी के साथ साथ जनपदों से आए पदाधिकारियों ने भी सम्बोधित किया इस अवसर पर मुख्यमंत्री के नाम 13 सूत्री मांगो का मांग पत्र शिक्षा निदेशक को दिया गया।धरना का नेतृत्व प्रान्तीय अध्यक्ष मुजतबा हुसैन एवं संचालन महामंत्री संतोष तिवारी ने किया।
0 Comments