राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव 2024 का किया भव्य शुभारम्भ


...
संवाददाता।
-संस्था के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने तुलसी का पौधा देकर किया मुख्य अतिथि का स्वागत 
-संस्था के उपाध्यक्ष एनबी सिंह ने स्मृति चिन्ह मुख्य अतिथि को प्रस्तुत किया
 लखनऊ ।
प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट एवं प्रगति इवेंट के संयुक्त तत्वाधान में 15 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 तक चलने वाले अवध महोत्सव,अवध विहार योजना अवध शिल्पग्राम खुला क्षेत्र लखनऊ में दिनेश शर्मा
 राज्यसभा सांसद के द्वारा दीप प्रज्वलित करके महोत्सव का उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि का स्वागत तुलसी का पौधा एवं राम मंदिर का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। 
राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने इस अवसर पर कहा की लखनऊ महोत्सव जो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगाया जाता था के बाद जिस तरह से प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट द्वारा भारत महोत्सव, यूपी महोत्सव एवं अवध महोत्सव को संचालित कर रही है,इस संस्था की जितनी भी तारीफ की जाए कम है। यहां भादोही की कालीन,सहारनपुर के फर्नीचर, भागलपुर की साड़ियां एवं देश के तमाम में राज्यों के उत्पाद के साथ-साथ प्रतिदिन भारतीय संस्कृति एवं संगीत का जिस तरह से मंच से संचालन होता है, वह अपने आप में अद्भुत है। भारतीय लोक संस्कृति नृत्य, गायन को जिस तरह से आपके महोत्सव में स्थान दिया जाता है वह अतुलनीय है। 
संस्था के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा की आपकी प्रेरणा एवं सहयोग के लिए संस्था आपकी सदेव आभारी एवं ऋणी रहेगी।आप द्वारा हमेशा हमारे महोत्सव को प्रेरणा एवं सहयोग दिया जाता है उसी का नतीजा है कि आज हम समाज के लिए पर्यावरण के साथ-साथ बहुत सारे नए कार्य समाज के लिए कर पा रहे हैं। 
संस्था के उपाध्यक्ष एन बी सिंह ने कहा कि संस्था भारत महोत्सव,अवध महोत्सव,यूपी महोत्सव के साथ कई अन्य महोत्सव को करने हेतु प्रत्याशील है और शीघ्र ही आपके सहयोग से उसे क्रियान्वयन किया जाएगा।
अवध महोत्सव 2024 में सर्वप्रथम सुंदरकांड का पाठ मंच से किया गया तथा शाम को सांस्कृतिक संध्या के साथ देव दिवाली कार्यक्रम भी मनाया गया। 
लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव में पद्ज कला संस्थान के कलाकारों की सुंदर प्रस्तुती दी गई जो कि प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना एवं गुरु डॉ आकांक्षा श्रीवास्तव के निर्देशन मे की गई। प्रस्तुति थी शिव वंदना,राम वंदना,परंपरागत कथक नृत्य,ताल तीन ताल,ठुमरी, सरगम एवं तराना। खुशी मौर्य,अनीश रावत,विकास अवस्थी,मंगला श्रीवास्तव,वैष्णवी सक्सैना,अनामिका यादव,अलका, प्रियांशी गुप्ता, रचना,सेवी श्रीवास्तव और नीतू ने भाग लिया।
उद्घाटन के अवसर पर विशेष रूप से पार्षद बृजमोहन शर्मा,आशु सिंह,अनुज मौर्य, पवन पाल,रागिनी पूजा जायसवाल,प्रिया पाल,प्रीति लाल, अंजुम, अथर्व, आचार्य प्रभाकर सहित भरी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post