...
संवाददाता। लखनऊ
उत्तर प्रदेश निदेशालय ने राजधानी लखनऊ के छावनी स्थित ,पुनीत दत्त ऑडिटोरियम, में 77वें एनसीसी दिवस का उत्सव मनाया।
आपको बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष नवंबर माह के चौथे रविवार को एनसीसी दिवस मनाया जाता है।
77वे एनसीसी दिवस के मुख्य अतिथि जीओसी मध्य कमान भारतीय थल सेना लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल की गरिमामई उपस्थिति में ,नेशनल कैडेट कोर, निदेशालय उत्तर प्रदेश ने मेजर जनरल विक्रम कुमार एडीजी एनसीसी उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में बड़े ही गर्व पूर्वक एनसीसी दिवस को मनाया।
जीओसी मध्य कमान लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने एनसीसी कैडेट्स व एनसीसी संगठन के सभी उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि "यह बड़े गर्व की बात है कि एनसीसी ने एनसीसी दिवस को एक बड़े महोत्सव का रूप दिया है और मैं इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हूं, आपको बताते हुए गर्व हो रहा है कि आज भारतीय सेना में प्रत्येक तीसरा से चौथा अधिकारी या भारतीय सेना का सदस्य एनसीसी कैडेट होता है।
एनसीसी कैडेट होना गर्व की बात है, एनसीसी हमें हमारे जीवन के प्रारंभिक चरण में ही अनुशासन का जो पाठ पढ़ती है, हमारे आचरण पर जो प्रभाव डालती है वह ताउम्र के लिए हमारे अंदर घुल जाता है जिससे हम जीवन में एक विशिष्ट व्यक्ति बन जाते हैं और हमारे दैनिक जीवन पर इसका महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है जो हमें जीवन में सफलता दिलाता है!
यह गर्व की बात है की एनसी सी एक ऐसा संगठन है जो सीधे रक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित किया जाता है और भारतीय सेना के तीनों संगठनों में स्कूल और कॉलेज के इच्छुक विद्यार्थियों को सेना के अधिकारियों द्वारा एनसीसी में नामांकित कर उन्हें फौजी ट्रेनिंग दी जाती है तथा जीवन कौशल के पाठ सिखाए जाते हैं जिससे विद्यार्थियों का मनोभाव ही बदल जाता है और वह एकता और अनुशासन का पाठ पढ़ने लगते हैं। एक एनसीसी कैडेट या तो सेना जॉइन करता है या फिर जीवन के जिस क्षेत्र में जाता है वहां वह लकीर खींचता है एक विशिष्ट व्यक्ति व कुशल नागरिक बनता है।
उप महानिदेशक एनसीसी उत्तर प्रदेश मेजर जनरल विक्रम कुमार ने एनसीसी परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि यकीनन एन सीसी ने 77 वर्षों में देश को तमाम उपलब्धियां दी हैं। देश के नौनिहालों की मनोदशा बदली है। एनसीसी कैडेट्स ने जिस प्रकार देश में हो रहे तमाम विपत्तियां व आपदाओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया है व समर्पित होकर सेवा की है वह अपने आप में काबिल ए तारीफ है।
उन्होंने जीओसी सेंट्रल कमांड का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, चाहे पारा सीलिंग हो पैराग्लाइडिंग हो ,व्हाइट वॉटर राफ्टिंग, हो या इस प्रकार की सेवा के जितने भी क्रियाकलाप हैं उसमें जीओसी सेंट्रल कमांड की मुख्य भूमिका रही है जिनके सहयोग से उत्तर प्रदेश निदेशालय के एनसीसी कैडेट्स आए दिन सेना के रोमांच व उत्साह से भरपूर क्रियाकलापों में प्रतिभा कर रहे हैं व नया एहसास प्राप्त कर रहे हैं।
हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी ऐसी गतिविधियां करने को मिलती रहेगी।
एनसीसी दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश निदेशालय से उत्कृष्ट सेवा देने वाले एनसीसी के अधिकारी ,कर्मचारी व एनसीसी कैडेट्स को सेना प्रमुख मध्य कमान ने पदक व मेडल देकर सम्मानित किया। जिसमें प्रदेश भर से एनसीसी कैडेट्स , एनसीसी अधिकारी व सहायक एनसीसी अधिकारी ने प्रतिभाग़ किया।
उक्त मौके पर समूह निदेशालय लखनऊ के एनसीसी कैडेट्स द्वारा रंगारंग मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें कत्थक, ठुमरी रासलीला, देश प्रेम के कार्यक्रम प्रमुख रहे।
एनसीसी नेवी के जूनियर विंग एनसीसी कैडेट द्वारा बैंड प्रदर्शन किया गया जिसमें तरह-तरह के विजय धुन निकाले गए।
एनसीसी एयर विंग के कैडेट्स द्वारा भी कई प्रकार के शो किए गए व कौशल दिखाये गये।
0 Comments