Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विद्युत कर्मचारी मोर्चा संगठन उ०प्र० का 45वां वार्षिक अधिवेशन का हुआ आयोजन


...
 संवाददाता 
लखनऊ। प्रदेश के विभिन्न अंचलों से आये हुए प्रकाश पुंज बिखेरने वाले विद्युत कर्मचारी मोर्चा संगठन के क्रांतिकारी साथियों हम
आपका नवाबी शहर लखनऊ में स्वागत एवं अभिनन्दन करते हैं। इस समय आपकी उपस्थिति ने हमारे साहस एवं संगठन के गौरव को बढाया है। महाकुंभ के भीड़ में प्रदेश की सारी यातायात व्यवस्था कठिन दौर से गुजर रही है उसमें आपकी उपस्थिति संगठन के हौसले में चार चांद लगा रही है। आज संगठन व कर्मचारी विभिन्न विकट परिस्थितियों से गुजर रहे है। आज हमारी एकता प्रतिबद्धता व समपर्ण महत्वपूर्ण है, पर संगठन के कुछ पुराने पुरोधा अपनी महत्त्वाकांक्षा से बाहर नहीं आ पा रहे है व संगठन की जड़ में अतिम कील ठोकने के लिये तैयार बैठे हैं। उत्पादन-वितरण-प्रेषण में जूझ रहा कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर सतत् विद्युत सेवा में लगा कर्मचारी अपनी समस्याओं के समाधान की आशा लगाये बैठा है। साथियों हमें प्रसन्नता होती कि लोग महत्वाकांक्षा से उपर उठकर संगठन की सोच रखते न कि कमरे में बैठकर नकारात्मक सोच लेकर समय-समय पर वीडियो जारी करते रहते। जैसा कि आप सबको विदित है कि संगठन की सोच से विरत होने व कर्मचारियों कि समस्याओं से मतलब न रखकर संगठन को ही आय का स्रोत बना लेने के कारण ही आप विरोध का स्वर उपर किये जो कि लोगों को पंसद नहीं आया। लोकतांत्रिक भावनाओं का दुहायी देने वाला लोकतांत्रिक कार्य से ही विरत हो गया। संगठन का वह हर पदाधिकारी मक्कार है जो विरोध करता है। हमें विभाग के उदासीनता के प्रति लड़ने के बजाय अपनों से लड़ना पड़ रहा है। हमें संगठन के इस वार्षिक अधिवेशन में यह कहते हुए अत्यधिक प्रसन्नता हो रही है कि संगठन प्रदेश में बिजली चोरी पर अंकुश लगाकर राजस्व बढ़ाओं एवं जनता को बेहतर सेवा का अभियान में ही संयुक्त संघर्ष समिति के साथ रहने का निर्णय लिया। उर्जा निगमों के प्रबन्धन की बेचों नीति का विरोध हमने खुलकर किया व दक्षिणांचल व पूर्वाचल के निजीकरण का पुरजोर विरोध कर रहे है। यह बड़ा सौभाग्य है कि हम सभी लोग एकजूट होकर आज 16 फरवरी, 2025 को लखनऊ की धरती पर कार्मिकों के ज्वन्लत समस्याओं पर चर्चा कर रहे है प्रदेश के बिजली कर्मी आपको आशाभरी निगाहों से देख रहा है कि जनता के हितों की अनदेखी न होगी एवं विद्युतकर्मियों की समस्याओं का कोई न कोई हल अवश्य निकलेगा ।

Post a Comment

0 Comments