ममता ट्रस्ट निरन्तर बरसा रहीं जरूरतमंदों पर सेवा-सहयता की ममता-: डॉ दिनेश शर्मा

संवाददाता। 
ममता ट्रस्ट निरन्तर बरसा रहीं जरूरतमंदों पर सेवा-सहयता की ममता-: डॉ दिनेश शर्मा
-ट्राई साइकिल, कंबल, दिव्यांग उपकरण पाकर जरूरतमंदों ने सराहा ममता की ममता को खिल उठे सबके चेहरे
लखनऊ। श्रद्धेय कल्याण सिंह जी (बाबू जी) की जयंती एवं श्री मुरली मनोहर जोशी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर माननीय रक्षा मंत्री एवं जन प्रिय सांसद श्री राजनाथ सिंह जी की प्रेरणा से नर सेवा नारायण सेवा की अलख जगा रही ममता चैरिटेबल ट्रस्ट ने स्वास्थ्य जागरूकता शिविर, दिव्यांग कृत्रिम अंग तथा सहायक उपकरण ट्राई साइकिल, बैसाखी, छड़ी, कान की मशीन व कम्बल वितरण महाअभियान की श्रंखला में आज सिटी माण्टेसरी स्कूल राजेन्द्रनगर, लखनऊ में विशाल शिविर का आयोजन किया। जिसमें हजारों जरूरतमंदों, बुजुर्गों को चश्मा, दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल व्हीलचेयर, बैसाखी, छड़ी कान की मशीन तथा हजारों की संख्या में गरीब जरूरतमंद लोगो को कंबल वितरित किया गया।* कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सांसद राज्यसभा/पूर्व उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार डा0 दिनेश शर्मा ने स्वस्थ्य शिविर की भव्यता और ट्रस्ट के नर सेवा की मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि ममता चैरिटेबल ट्रस्ट इस तरह के विशाल शिविर लगाकर सेवा का कार्य कर जरूरतमंदों पर सेवा एवं सहायता कर ममता की बारिश निरंतर कर रहीं है, मुख्य अतिथि के कर कमलों से जरूरतमंदों को सांकेतिक वितरण कर वितरण अभियान का शुभारंभ किया गया। 
विशिष्ट अतिथि भाजपा के महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने ममता ट्रस्ट परिवार एवं उसके मुखिया राजीव मिश्रा के सेवा कार्यो को अनुकरणीय बताते हुए समाज मे ऐसे कार्यो की आवश्यकता पर बल दिया! ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव मिश्रा ने अपनी टीम के साथ मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का ट्रस्ट का स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेट कर अभिनंदन किया। अपने संबोधन में मिश्रा ने नर सेवा को नारायण सेवा मानकर सदैव समाज की सेवा संकल्प को दुहराया! 
इस अवसर पर पार्षद गिरीश गुप्ता, पूर्व पार्षद शशि गुप्ता , मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष जीतेन्द्र राजपूत ,एड.सौरभ गुप्ता, श्री विनायक पाण्डेय , हनुमान मिश्रा , शिवेंद्र मिश्रा जी, मनोज रस्तोगी , पूर्व पार्षद राजीव बाजपेई ,ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गौरव पांडे , उपाध्यक्ष जितेश श्रीवास्तव , राजेश मिश्रा , विजय सिंह बंटी , रोहित मिश्रा , प्रशांत गुप्ता , प्रशांत श्रीवास्तव, मोहित मिश्रा, सूर्यांश सिंह , शशिकान्त शुक्ला सहित सम्मानित जन उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post