संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल,लखनऊ मोहान रोड इकाई का गठन एवं शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ


...
शीर्षक संवाददाता अमर 
 -नववर्ष के शुभ अवसर पर संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के मोहान रोड इकाई का गठन एवं शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ 

लखनऊ। संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे एवं लखनऊ जिला प्रभारी प्रवीण मणि त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष विष्णु शंकर त्रिपाठी की गरिमामयी उपस्थिति में समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मोहान रोड मार्केट के समस्त व्यापारियों द्वारा सर्वसम्मति से इकाई के पदाधिकारियों का चयन किया गया। जिसमें सत्येंद्र यादव को अध्यक्ष, जगत नारायण सिंह को
प्रभारी, सत्य यादव को बरिष्ठ उपाध्यक्ष,हर्षित तिवारी को महासचिव, करुणेश प्रताप सिंह को कोषाध्यक्ष, मोहम्मद रईस को उपाध्यक्ष,राकेश श्रीवास्तव को संगठन मंत्री,भुवनेश्वर पांडे को वरिष्ठ मंत्री,अनीश अहमद को सचिव तथा अमित शर्मा को मंत्री नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम में संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे,जिनमें राष्ट्रीय विधि सलाहकार अश्विनी कुमार पांडे,गीता गुप्ता, प्राची पांडे,अयोध्या रोड अध्यक्ष रतन सिंह, शत्रुघ्न, युवा नितिन
सचान, संतोष श्रीवास्तव, अनुपम सिंह अंगद सिंह. योगेश शुक्ला सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण एवं संगठन पदाधिकारी शामिल रहे। अपने संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी उन्होंने कहा कि आज से मोहान रोड इकाई के पदाधिकारियों की सामूहिक जिम्मेदारी है कि है। बाजार में किसी व्यापारी का उत्पीड़न न होने पाए और व्यापारियों के हितों की रक्षा पूरी मजबूती से की जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post