Skip to main content

त्रिपुरा के पूर्व उपमुख्यमंत्री जिष्णु देब वर्मा ने लखनऊ महानगर "संपर्क से समर्थन" अभियान के तहत मोदी सरकार की उपलब्धियों का ब्यौरा दिया

 लखनऊ /संवाददाता

..........................................




त्रिपुरा के पूर्व उपमुख्यमंत्री जिष्णु देब वर्मा ने आज लखनऊ में "संपर्क से समर्थन" अभियान के तहत समाज के पांच प्रभावशाली व प्रतिष्ठित लोगों के आवास जाकर भेंट की। भेंट के दौरान सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 9 साल  की उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर लिखित पुस्तक भेंट की।पुस्तक भेंट करते हुए कहा की  पुस्तक में मोदी जी के 9 वर्षो की उपलब्धियों, कार्यों का हर क्षेत्र के बारे में विस्तृत रूप से लिखा है।  इन 9 वर्षों में भारत का सामाजिक-आर्थिक और राजनीतिक परिदृश्य पूरी तरह से बदल गया है. इस छोटे से कालखंड में हमने 'मजबूर भारत' से 'मजबूत भारत' की यात्रा तय की है। यह आप सब की जानकारी में है लेकिन उसको पुनः स्मरण करते हुए देश को इसी प्रकार उन्नति के पथ पर अग्रसर रखने के उद्देश्य से आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने हेतु भाजपा के पक्ष में मतदान अवश्य करें।अभियान के दौरान रिटायर्ड आईएएस मुकेश मित्तल के सेक्टर एफ जानकीपुरम आवास , रिटायर्ड ज्वाइंट कमिश्नर जे पी त्रिपाठी के जानकीपुरम में स्थित आवास, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी एसपी दीक्षित के जानकीपुरम आवास, रिटायर्ड आईएएस आरके दीक्षित के जानकीपुरम आवास , और रिटायर्ड  प्रधानाचार्य बीआर अवस्थी के आवास जाकर भेंट की। इस दौरान लखनऊ महानगर महामंत्री रामअवतार कनौजिया , मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग, मंडल अध्यक्ष राकेश पांडे और पार्षद प्रतिनिधि सौरभ तिवारी, सतीश वर्मा  मुख्य रूप से उपस्थित रहें। सभी के आवास पर क्षेत्रीय प्रबुद्ध जन भी उपस्थित रहे जिनसे सरकार की  उपलब्धियों और अन्य विषयों पर चर्चा हुई।9090902024 पर मिस्ड कॉल दिला कर लोगो को अभियान से जोड़ा और नमो ऐप डाउनलोड कराकर लोगों को प्रधानमंत्री जी की  गतिविधियों से जुड़ने को कहा।संपर्क के दौरान त्रिपुरा से पवन सिंह, राजकुमार देवनाथ , अवध क्षेत्र मंत्री विकास सिंह, बृजेशपांडे दिव्यांशी शुक्ला ,गौरव तिवारी भी  उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ का प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव सहकारिता भवन में सकुशल संपन्न हुआ

 संवाददाता लखनऊ l मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० (सम्बद्ध उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ) का  प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव आज  सहकारिता भवन सभागार , लखनऊ में सकुशल संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  केंद्रीय राज्य मंत्री ( कौशल किशोर) आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार रहे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में उ०प्र० राज्य कर्मचारी महासंघ एवं उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  एस०पी० सिंह,  कमलेश मिश्रा,  नरेन्द्र प्रताप सिंह, उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  राम विरज रावत, पूर्णिमा सिन्हा उर्फ़ पूनम सिन्हा (फाउंडर ऑफ़ परिषद् ऑफ़ सहकारिता बैंक), प्रांतीय संरक्षक, मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० की  प्रभा सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के  दिवाकर सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष एवं कनौजिया विनोद बुद्धिराम, कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष,  चुनाव अधिकारियों की देख-रेख में चुनाव सकुशल संपन्न कराया गया । इस चुनाव में “स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग” क

पेंशनरों ने मुख्यमंत्री से पेंशन बढ़ाने और बकाया एरियर्स के भुगतान कराने की माँग की

 लखनऊ/संवाददाता   10 जुलाई। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के महामंत्री राज शेखर नागर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के  जनता  दर्शन  में   ईपीएस-95  पेंशनरों की   न्यूनतम पेंशन बढ़वाने ,फ्री मेडिकल सुविधा दिलवाने की माँग की। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश  के अधिकांश निगमों में छठा  वेतनमान का  एरियर का भुगतान नही हुआ है जबकि  पेंशनरों को बहुत कम पेंशन मिलने से आर्थिक बदहाली झेल  रहे हैं।  इसलिए  मुख्यमंत्री से सभी निगमों के  पेंशनरों  को छठे वेतनमान के बकाया एरियर्स का  भुगतान करने के आदेश निर्गत करने की भी माँग की गई। आवश्यक वस्तु निगम में पेंशनरों की  महासमिति की  बैठक मे  निर्णय लिया गया कि  यदि  बकाया एरियर्स का भुगतान शीघ्र नहीं किया गया तो निगम के सेवानिवृत्त कर्मी   अनशन पर बैठेंगे।       महासमिति की बैठक में हबीब खान, राजीव  भटनागर, पी के  श्रीवास्तव, फ्रेडरिक क्रूज,एन सी सक्सेना,राजीव पांडे, सतीश श्रीवास्तव  पीताम्बर भट्ट उपस्थिति रहे।  राजीव भटनागर  मुख्य समन्वयक  उत्तर प्रदेश।

7 सितंबर को गोरखपुर में पेंशनरों के सम्मेलन को राष्ट्रीय अध्यक्ष संबोधित करेंगे।

 संवाददाता :लखनऊ  लखनऊ।5 सितंबर ईपीएस-95 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर सभी राज्यों में आंदोलन, प्रदर्शन और सम्मेलन कर रही है इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में पेंशनरों का सम्मेलन 7 सितंबर को गोरखपुर में आयोजित किया गया है, जिसमें समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत महाराष्ट्र से पधारेंगे और सम्मेलन को संबोधित करेंगे । इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सहित तेलंगाना, महाराष्ट्र ,छत्तीसगढ़, उत्तराखंड आदि अनेक राज्यों से राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे ।  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री के एस तिवारी और प्रांतीय महामंत्री श्री राजशेखर नागर ने एक वक्तव्य में बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और गोरखपुर से राज्यसभा के सांसद डॉ राधामोहन दास अग्रवाल सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे उन्होंने ही 3 अगस्त को राज्यसभा में न्यूनतम पेंशन बढ़ाने का मुद्दा उठाया था। अतः उनके सामने समिति के राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारी पेंशनरों की समस्याओं को उजागर करेंगे । सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों  के पेंशनर बड़ी संख्या में भाग लेंगे ।