Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नव अंशिका फाउंडेशन की ओर से हरियाली उत्सव घिर आये श्यांम, क्वीन कॉन्टेस्ट सीजन -2 का वृहद आयोजन गोमती नगर के पैराडाइज बैंक्वेट हाल में रैंप वॉक के साथ हुआ सम्पन्न

 लखनऊ संवाददाता


लखनऊ। रेल विहार और शहर की सक्रिय सांस्कृतिक और सामाजिक संस्था नव अंशिका फाउंडेशन की ओर से हरियाली उत्सव "घिर आये श्यांम"  क्वीन कॉन्टेस्ट सीजन -2 का वृहद आयोजन हमारी संस्कृति हमारी धरोहर जो हमारी पहचान है अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु हम अपनी आने वाली पीढ़ी को भी अपनी माटी अपने देश से जोड़ कर रखने के लिए तीज पर्व हमारी रीत हमारी प्रीत भगवान शंकर और मां गौरा जी के अथाह प्रेम और समर्पण को दर्शाता है,आरना विश्वकर्मा के द्वारा गणेश वंदना एकदंताय वक्रतुंडाय के साथ कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एमिटी स्कूल की प्रिंसिपल रचना मिश्रा के द्वारा की गई  राधा कृष्ण का मनमोहक नृत्य और मयूर नृत्य कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति दी गयी ,  राम चाहे लीला चाहते और नगाड़े संग ढोल बाजे जैसे गीतों पर सरगुन कलसी और मिष्टी शुक्ला का मनभावन नृत्य शुकवार को  पैराडाइज बैंक्वेट  गोमती नगर लखनऊ में किया गया । इसमें रैंप वॉक के साथ टैलेंट राउंड प्रतिभागियों में रेनू जोशी,रेखा शर्मा, रचना सिंह, विमला राव,आभा कुमार, नम्रता सिंह ,पम्मी मायर ,आनंदित कौशिक,पूनम पांडे ,संगीता बाजपेई ,शाहीन खान,आराधना सिंह,कंचन वर्मा,डॉक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी,गरिमा श्रीवास्तव , रेखा चौधरी , डॉ शालिनी दत्त,और नेहा श्रीवास्तव, संस्था की उपाध्यक्ष नीरा लोहानी,अध्यक्षा संयोजिका नीशू त्यागी सहित अन्य लोग भी शामिल रही।

Post a Comment

0 Comments