Skip to main content

खाद्य एवं पोषण सुरक्षा हेतु पौधों में आनुवंशिक सुधार भविष्य की आवश्यकता:डॉ. अरविंद

 संवाददाता लखनऊ 

सीएसआईआर-एनबीआरआई, लखनऊ में  चल रहे एक सप्ताह-एक प्रयोगशाला समारोह के अंतर्गत आज ‘पादप आणुविक विज्ञान एवं आनुवंशिक सुधार’ विषय पर अनुसंधान एवं विकास प्रदर्शनी का उदघाटन किया गया। इस अवसर पर सीएसआईआर-एनबीआरआई, लखनऊ के पूर्व निदेशक डॉ. राकेश तुली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जबकि इंटरनेशनल क्रॉप रिसर्च इंस्टिट्यूट फॉर सेमी एरिड ट्रॉपिक्स, हैदराबाद के उप-महानिदेशक डॉ. अरविंद कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. राकेश तुली ने इस अवसर पर संस्थान के अपने अनुभवों को याद करते हुए वैज्ञानिकों से आवाहन किया कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा प्रदान किये लक्ष्यों को पूरा करने की दिशा में हमें अपनी वैज्ञानिक परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने एवं आने वाले समय में लक्ष्यों को ध्यान में रखकर चिन्हित परियोजनाओं में पूरे समर्पण से कार्य करने की आवश्यकता है ताकि राष्ट्र के लक्ष्यों को पूरा किया जा सके। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. अरविंद कुमार ने ‘एप्रोचेस इन क्रॉप इम्प्रूवमेंट फॉर फ़ूड सिक्यूरिटी एंड न्यूट्रीशनल सिक्यूरिटी’ विषय पर अपना व्यख्यान भी प्रस्तुत करते हुए कहा कि पादप प्रजनन विज्ञान की परम्परागत चयन पद्धतियाँ जहाँ प्रमुख रूप से प्रजनक के अनुभव एवं एक तरह से कला पर आधारित हैं वहीँ आधुनिक पद्धतियाँ विज्ञान आधारित हैं, जिनमें पौधों में आणुविक विज्ञान के द्वारा आनुवंशिक सुधार द्वारा नवीन किस्मों का विकास शामिल है। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा एवं पोषण सुरक्षा हेतु पादप फसलों में सुधार समय की आवश्यकता है। जलवायु परिवर्तन के कारण सूखे की परिस्थितयों में सहिष्णु किस्मों के विकास पर चर्चा करते हुए उन्होंने “ड्रॉट ब्रीडिंग” के विषय में बताया एवं कम पानी की स्थितियों को सह सकने वाली एवं साथ ही अधिक उपज प्रदान करने वाली किस्में विकसित करने की दिशा में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी।    स अवसर पर संस्थान द्वारा मेसर्स अंकुर सीड्स, नागपुर के साथ कपास शोध के क्षेत्र में सहयोग हेतु एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर भी किये गए। इससे पूर्व गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए, संस्थान के निदेशक डॉ. एके शासनी ने वर्तमान कार्यक्रम की भूमिका के साथ-साथ संस्थान द्वारा पादप आणुविक विज्ञान एवं आनुवंशिक सुधार क्षेत्रों में कार्यान्वित की जा रही अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों पर प्रकाश डाला। 
इस अवसर पर ‘जेनेटिकली मॉडिफाइड क्रॉप: फ्यूचर ऑफ़ एग्रीकल्चर’ विषय पर एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लखनऊ के स्कूलों /कॉलेजों के चयनित छात्रों ने प्रतिभाग किया। दिन के बाद के सत्रों में, ‘एग्री-बायोटेकनोलोजिकल इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी एडॉप्शन’ पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रूप से सीएसआईआर-एनबीआरआई, लखनऊ एवं वरिष्ठ अनुसंधान सलाहकार, पंजाब विश्वविद्यालय के डॉ. राकेश तुली, टियेरा एग्रोटेक लिमिटेड से डॉ. सुरेन टिकू, सीएसआईआर-सीमैप, लखनऊ के निदेशक डॉ. पी के त्रिवेदी; आईसीएआर-एनबीपीजीआर, नई दिल्ली के डॉ. जी पी सिंह; जैवप्रौद्योगिकी विभाग के डॉ. संजय कालिया; नारकोटिक कमिश्नर ऑफ़ इंडिया श्री दिनेश बौद्ध; विज्ञान एवं तकनीकी परिषद्, उत्तर प्रदेश की संयुक्त निदेशक डॉ. हुमा मुस्तफा; अंकुर सीड्स, नागपुर के श्री अश्विन कशिकर एवं पॉपी की खेती करने वाले किसान श्री संजय वर्मा ने अपने अपने विचार रखे।इस अवसर पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिनमे संस्थान के शोधार्थियों द्वारा विभिन्न वैज्ञानिक विषयों पर अपने अपने अनुसंधान कार्य प्रदर्शित किये गए।

Comments

Popular posts from this blog

मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ का प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव सहकारिता भवन में सकुशल संपन्न हुआ

 संवाददाता लखनऊ l मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० (सम्बद्ध उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ) का  प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव आज  सहकारिता भवन सभागार , लखनऊ में सकुशल संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  केंद्रीय राज्य मंत्री ( कौशल किशोर) आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार रहे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में उ०प्र० राज्य कर्मचारी महासंघ एवं उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  एस०पी० सिंह,  कमलेश मिश्रा,  नरेन्द्र प्रताप सिंह, उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  राम विरज रावत, पूर्णिमा सिन्हा उर्फ़ पूनम सिन्हा (फाउंडर ऑफ़ परिषद् ऑफ़ सहकारिता बैंक), प्रांतीय संरक्षक, मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० की  प्रभा सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के  दिवाकर सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष एवं कनौजिया विनोद बुद्धिराम, कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष,  चुनाव अधिकारियों की देख-रेख में चुनाव सकुशल संपन्न कराया गया । इस चुनाव में “स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग” क

पेंशनरों ने मुख्यमंत्री से पेंशन बढ़ाने और बकाया एरियर्स के भुगतान कराने की माँग की

 लखनऊ/संवाददाता   10 जुलाई। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के महामंत्री राज शेखर नागर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के  जनता  दर्शन  में   ईपीएस-95  पेंशनरों की   न्यूनतम पेंशन बढ़वाने ,फ्री मेडिकल सुविधा दिलवाने की माँग की। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश  के अधिकांश निगमों में छठा  वेतनमान का  एरियर का भुगतान नही हुआ है जबकि  पेंशनरों को बहुत कम पेंशन मिलने से आर्थिक बदहाली झेल  रहे हैं।  इसलिए  मुख्यमंत्री से सभी निगमों के  पेंशनरों  को छठे वेतनमान के बकाया एरियर्स का  भुगतान करने के आदेश निर्गत करने की भी माँग की गई। आवश्यक वस्तु निगम में पेंशनरों की  महासमिति की  बैठक मे  निर्णय लिया गया कि  यदि  बकाया एरियर्स का भुगतान शीघ्र नहीं किया गया तो निगम के सेवानिवृत्त कर्मी   अनशन पर बैठेंगे।       महासमिति की बैठक में हबीब खान, राजीव  भटनागर, पी के  श्रीवास्तव, फ्रेडरिक क्रूज,एन सी सक्सेना,राजीव पांडे, सतीश श्रीवास्तव  पीताम्बर भट्ट उपस्थिति रहे।  राजीव भटनागर  मुख्य समन्वयक  उत्तर प्रदेश।

7 सितंबर को गोरखपुर में पेंशनरों के सम्मेलन को राष्ट्रीय अध्यक्ष संबोधित करेंगे।

 संवाददाता :लखनऊ  लखनऊ।5 सितंबर ईपीएस-95 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर सभी राज्यों में आंदोलन, प्रदर्शन और सम्मेलन कर रही है इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में पेंशनरों का सम्मेलन 7 सितंबर को गोरखपुर में आयोजित किया गया है, जिसमें समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत महाराष्ट्र से पधारेंगे और सम्मेलन को संबोधित करेंगे । इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सहित तेलंगाना, महाराष्ट्र ,छत्तीसगढ़, उत्तराखंड आदि अनेक राज्यों से राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे ।  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री के एस तिवारी और प्रांतीय महामंत्री श्री राजशेखर नागर ने एक वक्तव्य में बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और गोरखपुर से राज्यसभा के सांसद डॉ राधामोहन दास अग्रवाल सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे उन्होंने ही 3 अगस्त को राज्यसभा में न्यूनतम पेंशन बढ़ाने का मुद्दा उठाया था। अतः उनके सामने समिति के राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारी पेंशनरों की समस्याओं को उजागर करेंगे । सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों  के पेंशनर बड़ी संख्या में भाग लेंगे ।