Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दुबई से आए रोगी का विल्सन मेडसिटी में जटिल ब्रेन ट्यूमर का हुआ सफल उपचार

 संवाददाता:लखनऊ  

लखनऊ ।दुबई से आए रोगी का विल्सन मेडसिटी में हुआ जटिल ब्रेन ट्यूमर का हुआ सफल उपचार
 विल्सन मेडसिटी में 42 साल के पासवान जो इसके लिए दुबई से आए थे। रोगी को गंभीर सिरदर्द उल्टी के साथ दृष्टि धुंधली होने की शिकायत थी यह ट्यूमर एपेंडिमोमा था जो पीछे के तीसरे वेंट्रीकल में स्थित था वयस्कों में यह ट्यूमर दुर्लभ है जो सभी ब्रेन ट्यूमर का एक से तीन परसेंट है ।Dr. Bhawan Nangarwal जो pgi में MCH की डिग्री प्राप्त करने के उपरांत केजीएमयू में बताओ असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्य करते हुए सैकड़ो अत्यंत जटिल सर्जरी और दुर्लभ ब्रेन और स्पाइन की सफल सर्जरी करने के उपरांत वर्तमान में विल्सन मेडसिटी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं उन्हीं के द्वारा या सफल सर्जरी की गई।

Post a Comment

0 Comments