Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अंश वेलफेयर फाउंडेशन ने महिला दोस्तों के साथ मनाया दोस्ती दिवस

 संवादाता

लखनऊ: वेलफेयर फाउंडेशन ने महिला दोस्तों के साथ मनाया दोस्ती दिवस  पिछले 9 वर्षों से अंश वेलफेयर फाउंडेशन लगातार समाजसेवा में सक्रिय हैं। हम सामाजिक कार्य हों या सांस्कृतिक सभी अपना भरपूर योगदान देते आए हैं। हर बार की तरह इस बार भी हमारी संस्था द्वारा आज 1 अगस्त 2023 को  कानपुर रोड आशियाना स्थित एक होटल में

दोपहर 2 बजे से महिला साथियों के साथ दोस्ती दिवस को मनाया गया। इसमें सभी महिलाओं ने रंग-बिरंगे कपड़ों में रैंप वाक किया। इस आयोजन में म्यूजिकल चेयर गेम, तंबोला, सरप्राइज गेम्स भी हुए। एक दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड बांध कर सभी ने दोस्ती की रस्म निभाई। महिलाओं द्वारा डांस की प्रस्तुति हुई जिसमें डाॅ अर्चना एवम ग्रुप ने "जाने बलमा घोड़े पर क्यों सवार है", पारुल ने "चूड़ी मज़ा ना देगी", मालती सिंह ने "तेरे कारण मेरे साजन", प्रेमवती जी ने "ऊंची नीची है डगरिया" सुनीता राय ने "राधा नाचेगी" पर अपनी धमाकेदार प्रस्तुति दी। इसमें शहर की लगभग 80 महिलाओं ने एक साथ एक ही छत के नीचे दोस्ती - दिवस मनाया। आयोजक समिति में संस्था की अध्यक्षा श्रद्धा सक्सेना, अभिजीत राय, देवेन्द्र, सपना आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments