Skip to main content

63 देशों के 230 से अधिक मुख्य न्यायाधीश व न्यायाधीश लखनऊ पधारेंगे

 संवाददाता


लखनऊ, 22 अक्टूबर। 'विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का पाँच दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन' आगामी 3 नवम्बर, शुक्रवार से सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में प्रारम्भ हो रहा है। सम्मेलन में प्रतिभाग हेतु विभिन्न देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संसद के अध्यक्ष, संसद सदस्य, इण्टरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के न्यायाधीशों समेत 63 देशों के 230 से अधिक मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश व कानूनविद् लखनऊ पधार रहे हैं। इस ऐतिहासिक सम्मेलन में ट्यूनीशिया के नोबेल शांति पुरस्कार विजेता श्री अब्देसतार बेन मौसा भी अपनी गरिमापूर्ण उपस्थिति दर्ज करायेंगे। यह जानकारी आज एक प्रेस कान्फ्रेन्स में सम्मेलन के संयोजक व सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने पत्रकारों को दी। डा. गाँधी ने बताया कि 3 से 7 नवम्बर तक आयोजितः यह सम्मेलन भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51' पर आधारित है एवं विश्व के ढाई अरब से अधिक बच्चों के सुन्दर एवं सुरक्षित भविष्य को समर्पित है।
प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डा. गाँधी ने बताया कि इस पाँच दिवसीय सम्मेलन में प्रदेश के  योगी आदित्यनाथ, उप-मुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य, उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, वित्तमंत्री सुरेश खन्ना समेत कई गणमान्य हस्तियों को आमन्त्रित किया गया है। इसके अलावा, इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में पधारने वाली प्रख्यात हस्तियों में  मेरी सिरिल एडी बोइसेजोन, उपराष्ट्रपति, मॉरीशस, स्टीपन मेसिक, पूर्व राष्ट्रपति, क्रोएशिया; एंथनी थॉमस एक्चिनास कार्मोना, पूर्व राष्ट्रपति त्रिनिदाद एवं टोबैगो, तेबुरोरो टीटो, पूर्व राष्ट्रपति, किरिबाती रिपब्लिक: जोसेले में प्रिवर्ट, पूर्व राष्ट्रपति, हैती; माननीय जीन हेनरी सेन्ट, पूर्व प्रधानमंत्री, हैती, माननीय डा. पकालिथा बी. मोसिलिली, पूर्व प्रधानमंत्री, लेसोथो, माननीय अल्बान सुमना किंग्सफोर्ड बैगविन,घाना संसद के अध्यक्ष एवं न्यायमूर्ति  लियोनार्डो ब्रैट, न्यायाधीश, इण्टरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस, नीदरलैंड आदि प्रमुख हैं।डा. गाँधी ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में जिन 63 देशों के मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश व कानूनविद् आदि प्रतिभाग कर रहे हैं, उनमें अल्बानिया, अंगोला, आस्ट्रेलिया, आस्ट्रिया, बांग्लादेश, बेल्जियम, बेलीज़, बेनिन, बोस्निया हर्जेगोविना बोत्सवाना, ब्राजील, बुर्किना फासो, कैमरून, कोस्टारिका, क्रोएशिया, कांगो, इक्वाडोर, मिस्र, इक्वाटोरियल गिनी, इस्वातिनि, इथियोपिया, फ्रांस, जार्जिया, जर्मनी, घाना, गिनी, गुयाना हैती, जमैका, किरिबाती किर्गिज रिपब्लिक, लेबनान, लिसोटो, लक्जमबर्ग, मेडागास्कर मलावी, माल्टा, मारिटानिया, मारीशस, मंगोलिया, मोजाम्बिक, म्यांमार, नीदरलैंड निकारागुआ नाइजीरिया, नार्वे, पेरू, साओ टोमे एण्ड प्रिंसिपे, दक्षिण कोरिया दक्षिण सूडान, स्पेन, सूरीनाम, स्वीडन, स्विट्ज़रलैंड, तंजानिया, छाड़, त्रिनिदाद एण्ड टोबैगो ट्यूनीशिया, यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका, वेनेजुएला, जाम्बिया एवं भारत प्रमुख हैं।इस ऐतिहासिक सम्मेलन की विस्तृत रूपरेखा बताते हुए डा. गाँधी ने कहा कि विभिन्न देशों के न्यायविद् व अन्य प्रख्यात हस्तियाँ 1 नवम्बर को दिल्ली पधारेंगे एवं ताजमहल का दीदार करने आगरा जायेंगे। इसके उपरान्त दिल्ली लौटकर 2 नवम्बर को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे एवं नई दिल्ली स्थित कान्स्टीट्यूशन क्लब में सम्मेलन के प्रथम सत्र को सम्बोधित करेंगे।भारत सरकार की विदेश एवं संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगी। इसके उपरान्त, विभिन्न देशों से पधारे गणमान्य अतिथि राष्ट्रपति भवन में जलपान करेंगे। 3 नवम्बर को प्रातः 10 बजे विभिन्न देशों के पधारे गणमान्य अतिथि लखनऊ पधारेंगे। डा. गाँधी ने विश्वास व्यक्त किया कि यह महासम्मलन दुनिया को एकता के सूत्र में पिरोने और विश्व के ढाई अरब बच्चों का भविष्य बचाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा और पूरे विश्व समाज को एक नई दिशा देगा।


Comments

Popular posts from this blog

मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ का प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव सहकारिता भवन में सकुशल संपन्न हुआ

 संवाददाता लखनऊ l मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० (सम्बद्ध उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ) का  प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव आज  सहकारिता भवन सभागार , लखनऊ में सकुशल संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  केंद्रीय राज्य मंत्री ( कौशल किशोर) आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार रहे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में उ०प्र० राज्य कर्मचारी महासंघ एवं उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  एस०पी० सिंह,  कमलेश मिश्रा,  नरेन्द्र प्रताप सिंह, उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  राम विरज रावत, पूर्णिमा सिन्हा उर्फ़ पूनम सिन्हा (फाउंडर ऑफ़ परिषद् ऑफ़ सहकारिता बैंक), प्रांतीय संरक्षक, मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० की  प्रभा सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के  दिवाकर सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष एवं कनौजिया विनोद बुद्धिराम, कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष,  चुनाव अधिकारियों की देख-रेख में चुनाव सकुशल संपन्न कराया गया । इस चुनाव में “स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग” क

पेंशनरों ने मुख्यमंत्री से पेंशन बढ़ाने और बकाया एरियर्स के भुगतान कराने की माँग की

 लखनऊ/संवाददाता   10 जुलाई। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के महामंत्री राज शेखर नागर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के  जनता  दर्शन  में   ईपीएस-95  पेंशनरों की   न्यूनतम पेंशन बढ़वाने ,फ्री मेडिकल सुविधा दिलवाने की माँग की। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश  के अधिकांश निगमों में छठा  वेतनमान का  एरियर का भुगतान नही हुआ है जबकि  पेंशनरों को बहुत कम पेंशन मिलने से आर्थिक बदहाली झेल  रहे हैं।  इसलिए  मुख्यमंत्री से सभी निगमों के  पेंशनरों  को छठे वेतनमान के बकाया एरियर्स का  भुगतान करने के आदेश निर्गत करने की भी माँग की गई। आवश्यक वस्तु निगम में पेंशनरों की  महासमिति की  बैठक मे  निर्णय लिया गया कि  यदि  बकाया एरियर्स का भुगतान शीघ्र नहीं किया गया तो निगम के सेवानिवृत्त कर्मी   अनशन पर बैठेंगे।       महासमिति की बैठक में हबीब खान, राजीव  भटनागर, पी के  श्रीवास्तव, फ्रेडरिक क्रूज,एन सी सक्सेना,राजीव पांडे, सतीश श्रीवास्तव  पीताम्बर भट्ट उपस्थिति रहे।  राजीव भटनागर  मुख्य समन्वयक  उत्तर प्रदेश।

7 सितंबर को गोरखपुर में पेंशनरों के सम्मेलन को राष्ट्रीय अध्यक्ष संबोधित करेंगे।

 संवाददाता :लखनऊ  लखनऊ।5 सितंबर ईपीएस-95 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर सभी राज्यों में आंदोलन, प्रदर्शन और सम्मेलन कर रही है इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में पेंशनरों का सम्मेलन 7 सितंबर को गोरखपुर में आयोजित किया गया है, जिसमें समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत महाराष्ट्र से पधारेंगे और सम्मेलन को संबोधित करेंगे । इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सहित तेलंगाना, महाराष्ट्र ,छत्तीसगढ़, उत्तराखंड आदि अनेक राज्यों से राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे ।  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री के एस तिवारी और प्रांतीय महामंत्री श्री राजशेखर नागर ने एक वक्तव्य में बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और गोरखपुर से राज्यसभा के सांसद डॉ राधामोहन दास अग्रवाल सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे उन्होंने ही 3 अगस्त को राज्यसभा में न्यूनतम पेंशन बढ़ाने का मुद्दा उठाया था। अतः उनके सामने समिति के राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारी पेंशनरों की समस्याओं को उजागर करेंगे । सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों  के पेंशनर बड़ी संख्या में भाग लेंगे ।