संवाददाता
लखनऊ। प्राचीन मंदिर श्री श्री सर्व जननी मां दुर्गा मंदिर में नवदुर्गा नवरात्रि के शुभ और पावन अवसर पर भारतीय गोरखा सेवा समाज उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा मंदिर महिला समिति के अध्यक्ष चंदन सिंह (भूतपूर्व सैनिक)की अध्यक्षता में माता जी के डोला कार्यक्रम की शोभायात्रा जो की प्राचीन परंपरा चली आ रही है । मंदिर से ढोल बाजे के साथ धूमधाम से नाचते गाते माताजी के गाने और जयकारे के साथ शुरू हुई । क्षेत्रीय मंदिरों मे श्रद्धालुओं ने माथा टेकते हुए।शोभा यात्रा सर्व जननी मां दुर्गा मंदिर में संपन्न हुई ।मंदिर में पहुंचकर सभी भक्त लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। इस शुभ और पावन अवसर पर भारतीय गोरखा सेवा समाज के अध्यक्ष वेद बहादुर थापा, उपाध्यक्ष एन.बी. छेत्री ,उपाध्यक्ष रमेश थापा ,उपाध्यक्ष गौरव सिंह,संयोजक शंकर घतानी,कार्यालय मंत्री शरद सिंह, मंदिर महिला समिति अध्यक्ष चंदन सिंह,संरक्षिका उर्मीला सिंह,अजय सिंह,सचिव सेती देवी, रेशमती देवी ,कार्यकर्ता सुजीत थापा, ललित थापा,राकेश शर्मा, माया राणा, लता राणा, दीपिका सिंह आदि महिलाओ और बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर शामिल हुए ।भारी संख्या में गोरखा समाज एवं क्षेत्रीय लोग तथा मां दुर्गा के भक्त लोग उपस्थित रहे।
0 Comments