Hot Posts

6/recent/ticker-posts

संयुक्त जनादेश पार्टी का प्रथम स्थापना दिवस मनाया गया

 संवाददाता लखनऊ

 संयुक्त जनादेश पार्टी का लखनऊ में प्रथम स्थापना दिवस मनाया गया पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी व प्रदेश पदाधिकारी व कई राजनीतिक दलों एवं संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पदाधिकारी मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश बागी राष्ट्रीय अध्यक्ष पच्चासी परिवर्तन समाज पार्टी ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ टी आर सिंह ने की मुख्य अतिथि सुरेंद्र शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय तीसरा विकल्प पार्टी विशिष्ट अतिथि राष्ट्रहित पार्टी के प्रमुख महासचिव नरेश पाल सिंह गिहार, श्याम नारायण सिंह ,राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्पूरी सेना,अनिल कुमार दिवान,बलराम शर्मा,मनीष वर्मा राधेश्याम शर्मा रामकिशोर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना सिंह राष्ट्रीय मीडियाप्रभारी अशोक कुमार कनौजिया राष्ट्रीय महासचिव मुन्ना लाल कनौजिया,अंकित नन्द,मनोज कुशवाहा प्रदेश महासचिव ज्ञान प्रताप शर्मा ने कहा साथियों देश की अधिकतर जनता इस व्यवस्था से पीड़ित है किसी ने किसी द्वारा किसी जाति द्वारा किसी दल को दोष देते हैं अगर देश की असल समस्या को जानना चाहते हो तो  हमारी समस्याओं की दूसरी जाति नहीं हमारी समस्याओं का कारण दूसरे धर्म नहीं हमारी समस्याओं का कारण एक दल विशेष नहीं हमको किसी से नफरत करने की जरूरत नहीं है प्रत्येक व्यक्ति अपनी परिवरिश प्रवेश और परिस्थिति का परिणाम होता है यदि किसी व्यक्ति या किसी को दोष दे रहे हो तो आप भी वैसी हरकत करते हो जैसी परवरिश में पला बड़ा हुआ जिसके आधार पर उसकी आदत होगी  व्यक्ति पैदाइश से इमानदार होता है समस्या हमारे सिस्टम में है आमतौर पर 5 वर्षों में सांसद विधायक सभासद प्रधान बदल देते हैं लेकिन हालात बेहद बदतर होते जा रहे हैं तो इतना साफ है कि देश की समस्या हमारे देश की व्यवस्था में है क्योंकि सांसद विधायक बदल कर देख चुके हैं इस पर कोई फर्क नहीं पड़ता इसका मतलब साफ है समस्या और कहीं है जहां पर बदलाव नहीं हुआ है हमारी राजनीतिक व्यवस्था में, शिक्षा व्यवस्था में प्रशासनिक व्यवस्था में, न्यायिक व्यवस्था में स्वास्थ्य व्यवस्था में यदि हमारे देश में मौजूदा व्यवस्था की बुनियादी खामियां दुरुस्त कर दी जाए तो सारी समस्याएं समाप्त हो जाएंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष बब्लू श्रीवास्तव ने कहा
 राजनीतिक व्यवस्था आज व्यावसायिक का शिकार हो चुकी है राजनीतिक एक धंधा बन गया है करोड़ों रुपए चुनाव में खर्च करो और चुनाव जीतकर अरबो रुपए वासूल करो इस समस्या का निराकरण है सीधे मुख्यमंत्री का चुनाव हो जिस दिन जनता द्वारा सीधे मुख्यमंत्री का चुनाव होगा तो विधायकों की खरीद बंद हो जाएगी दल बदल की समस्या दूर हो जाएगी क्योंकि दल बदल का मतलब सरकार को गिराने का काम करना व सरकार बनाने का काम करना जिस दिन से दल बदल की समस्या समाप्त हो जाएगी और चुने हुए विधायकों को मंत्री नहीं बनाया जाएगा और विकास कार्यों से पतन किया जाए जिस दिन से विधायकों को मंत्री बनाने की व्यवस्था बंद कर दी जाएगी उसे दिन से चुनाव सस्ते हो जाएंगे और राजनीति का व्यवसायीकरण बंद हो जाएगा वैसे विधायक प्रत्याशी को मालूम होता है कि मंत्री बनाकर करोड़ों रुपए कमा लेंगे या मंत्री न बनने पर विकास कार्यों के नाम पर काली कमाई से उनको अरबो रुपए अर्जित कर लेंगे यदि विधायकों को मंत्री बनने का मार्ग बंद कर दिया जाए और विकास कार्यों से अलग कर दिया जाए इससे होगा यह की लाखों और अरबो की काली कमाई का रास्ता बंद हो जाएगा लाखों अरबों की काली कमाई के चक्कर में प्रत्याशी लाखों रुपए खर्च कर देता है  लाखों रुपए काली कमाई को बंद कर दिया जाए तो अरबो,करोड़ का खर्च बंद हो जाएगा नो प्रॉफिट जब कोई प्रॉफिट नहीं होगा तो इस प्रकार से व्यावसायिक राजनीतिक बंद हो जाएगी राष्ट्रीय सचिव अनिल त्रिपाठी ने कहा साथियों हर जाति के गरीब व कमजोर लोग मौजूदा महंगी शिक्षा व्यवस्था से परेशान है क्या हर वर्ग के कमजोर लोग न्याय व्यवस्था पुलिसिया व्यवस्था से परेशान है कि नहीं हर वर्ग के कमजोर लोग निरंकुश नौकरशाही या अफसर सही से परेशान है या नहीं वजह जब जब कमजोर वर्ग के लोग महंगी शिक्षा व्यवस्था पुलिसिया अफसर शाही न्याय व्यवस्था व बेरोजगारी से परेशान है या नहीं साथियों जब हर वर्ग के कमजोर लोग महंगी शिक्षा महंगी न्याय व्यवस्था निरंकुश नौकरशाही भ्रष्टाचार से हर वर्ग के कमजोर लोग हों फिर जाति जनगणना क्यों नहीं हो रही महासचिव सुभाष चन्द्र ने कहा साथियों हर कमजोर जाति के लोगों की समस्याओं का समाधान पर बात की जाए तो हर जाति का कमजोर लोग का भला हो सकता है हर कमजोर जाति के लोगों का  विकास हो सकता है लेकिन ऐसा नहीं होता है जिस समस्या से हर वर्ग के कमजोर लोगों की समस्या का हल करने की बात नहीं करते हैं आज शिक्षा स्वास्थ्य न्याय बाजरी कारण हो चुका है साथियों बाजार बड़ी निर्दय होती है बाजार में सबसे ज्यादा जो दम देगा वही उस वस्तु को खरीद सकता है राजनीतिक गैंग जाति के नाम पर वोट दो और राज करो की भावना हमेशा रहती है धर्म के नाम से जनता को टुकड़ों टुकड़ों में बांटने का काम करते हैं और जनता की शक्ति कमजोर करते हैं अपने मकसद में कामयाब हो जाते हैं इन राजनीतिक गिरोहों द्वारा अनावश्यक मुद्दे उठाए जाते हैं और असल मुद्दों पर बात ही नहीं करते हैं आम लोगों का भला कैसे होगा भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी बेरोजगारी नौकरशाही गरीबी अपने वास्तविक मुद्दों को लेकर खुद आपको खड़ा होना पड़ेगा संयुक्त जनादेश पार्टी देश के हर नागरिक के साथ है आम जनता की समस्याएं पार्टी की  समस्या होगी चाहे सांसद विधायक पार्षद का चुनाव हो हम लोगों को स्वयं उतरना पड़ेगा अभी तक हर राजनीतिक पार्टियों को मौका दिया गया है लेकिन राजनीति की पार्टियां नकारा साबित हुई आज आम जनता से बड़ी-बड़ी बातें की जाती जो गरीबी के नीचे अपना जीवन यापन करते हैं उनके पेट में रोटी का एक निवाला नहीं जा रहा है इनके पास रोजगार नहीं है । प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गौतम (st. sc.) ने कहा भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ता है हर समय उसे पैसे मांगे जाते हैं तो गरीब व्यक्ति देश के लिए क्या सोच सकता है मैं चाहता हूं कि हर व्यक्ति देश प्रेमी बने यह मेरा अपना विचार है हर व्यक्ति देश के लिए काम करें लेकिन महान विचारक विवेकानंद ने कहा था
 तन की हवस मन को गुनहगार बना देती है,बाग के बैग को उजाड़ बना देती है।भूखे पेट को ईमानदारी सिखाने वालों भूखे पेट को गद्दार बना देती है  आज हमारे देश में भुखमरी व भ्रष्टाचार की बड़ी समस्याएं हैं उस गरीबों के घर में जाकर देखो बहुत से लोगों को लगता है कि गरीबी कहां है उन झोपड़पट्टी में रहने वाले लोगों से पूछने की जरूरत है हर व्यक्ति में राष्ट्रभक्ति भावना होती है लेकिन भ्रष्टाचार के कारण वह अपने को उभार ही नहीं पता है
जिला अध्यक्ष (लखनऊ) अमर कृष्ण ने कहा आज भारतीय महिलाओं में स्वावलंबन और आत्म सम्मान की भावना जागी है वर्तमान में हम पर नारी शक्ति के सम्मान और बहन बेटियों की रक्षा का दायित्व है हमारी पार्टी के संकल्प की बदौलत नारी शक्ति  आने वाला भविष्य बहुत उज्जवल होगा नारी को जब से दुनिया ने सम्मान दिया है नारी ने अपनी ताकत को पहचान लिया है अबला से बन गई साबला नारी को एक सच्चे विश्वास की जरूरत होती है आज सभागार में आई महिलाएं महिला शक्ति को मैं विश्वास दिलाता हूं हम मिलकर एक-एक परिवार के अपने दायित्व को निभाएंगे आज समय की मांग है कि नारी को अपने अधिकारों के लिए आगे आना होगा जब-जब नारी सशक्तिकरण हुआ है नारी ने अपनी पूरी ताकत को लगा दिया है आज देश के शासन की आपकी आवश्यकता है।
बिजली चमकती है तो आकाश बदल देती है आंधी उठाती है तो दिन रात बदल देती है।जब गरजती है नारी शक्ति तो इतिहास बदल देती है।जनता उसी के सर सत्ता का ताज रखती है जो उनकी आत्मिक योग्यता को स्वीकार करता है।

Post a Comment

0 Comments