श्री रामार्चन महायज्ञ में प्रथम दिन धर्मध्वज के साथ निकाली गई कलश शोभा यात्रा

 लखनऊ। संवाददाता 

गोमती तट स्थित खाटूश्याम मंदिर में शुक्रवार से आयोजित होने वाले श्री रामार्चन महायज्ञ एवं श्री राम कथा के पहले दिन सैकडों महिला व पुरुष राम भक्तों ने हनुमान सेतु गोमती नदी से जल भरकर धर्म ध्वज के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली। भक्तों द्वारा लाये गए कलश को परम पूज्य स्वामी अमरेश्वरा नंद जी महाराज ने पूजन स्थल पर स्थापित किया। कलश स्थापना के बाद स्वामी अमरेश्वरा नंद जी महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवनकुंड की अग्नि को प्रज्वलित किया। जिसके बाद प्रांगण में उपस्थित सैकड़ो राम भक्तों ने हवनकुंड में आहुति डालकर यज्ञ सम्पन्न कराया। शाम के वक्त स्वामी जी महाराज ने राम भक्तों को मानव जीवन मे धर्म अर्थ कर्म व मोक्ष के बारे मे विस्तार से बताया। इस दौरान मंदिर प्रांगण में कार्यक्रम आयोजक डॉक्टर एसआर शर्मा ने बताया कि प्रभु श्रीराम जन्मभूमि मंदिर नवनिर्माण आनदोत्सव कार्यक्रम के3 तहत 21 श्री रामार्चन महायज्ञ  एवं श्री राम कथा श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा। इस श्रृंखला का यह पहला कार्यक्रम है। जो 28 अक्टूबर तक चलेगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post