Skip to main content

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साहब की जयंती धूमधाम से मनाई गई

 लखनऊ ।संवाददाता


लखनऊ।
देश मे शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था तालीमी बेदारी के तत्वाधान में जनता के प्रेसिडेंट डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम साहब की जयंती 15 अक्टूबर को "नई शिक्षा नीति :एक आलोचनात्मक मूल्यांकन "विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व वाईस चांसलर प्रो डॉ तारिक मंसूर रहे।मुख्य अतिथि ने कलाम साहब के व्यक्तित्व व कृत्रित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कलाम साहब के सपनो को पूरा करने के लिए हम सब को जाति, धर्म से ऊपर उठकर समाज के हर तबके को शिक्षा की मुख्य धारा में लाना होगा।कलाम साहब एक महान,निर्विवाद ,स्टेट्स मेन थे।वो हमेशा देश व समाज की बेहतरी को लेकर फिक्र मन्द रहते थे।नई शिक्षा नीति से देश में शिक्षा के क्षेत्र में क्रन्तिकारी बदलाव होगा. देश प्राथमिक स्तर से लेकर उच्च शिक्षा तक में बदलाव किये गए हैँ. आर टी ई के दायरे को बढ़ाया गया हैँ. दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी को भारत में यूनिवर्सिटी खोलने के मार्ग को आसान बना दिया गया हैँ जिससे उच्च शिक्षा में व्यापक बदलाव के साथ विदेशों में शिक्षार्जन के लिए जाने वाले छात्रों में कमी आएगी।उन्होंने अपने संबोधन में लड़के और लड़कियां दोनों की एक बराबर शिक्षा की बात कही। उन्होंने कहा कि न्यू एजूकेशन पॉलिसी मील का पत्थर साबित होगा। मातृभाषा में प्राइमरी शिक्षा बेहतर होती है। इससे भाषा की विविधता भी समृद्ध होगी। उन्होंने कहा कि ज़मीनी स्तर पर पॉलिसी को लागू करना थोड़ा मुश्किल काम है, लेकिन नामुमकिन नहीं।विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर शाहिद अख़्तर ने कहा कि न्यू एजूकेशन पॉलिसी आने वाले समय में देश को शैक्षिक, सामाजिक ओर तकनीकी रूप से मज़बूत करेगा।विशिष्ट अतिथि प्रोफ़ेसर साबरा हबीब ने कहा कि न्यू एजूकेशन पॉलिसी से बच्चों पर पढ़ाई का गैर ज़रूरी दबाव समाप्त हो जायेगा। प्रोफ़ेसर रिहान ख़ान सूरी ने उच्च शिक्षा में ड्रॉप आउट रेट पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक गंभीर समस्या है. खासकर लड़कियां की ड्राप आउट समस्या ज़्यादा है. घर से स्कूल की दूरी,माता पिता में जागरूकता का अभाव, समाजिक सुरक्षा आदि ड्राप आउट के प्रमुख कारण हैँ. 
इसके अलावा प्रो राज कुमार, जावेद मलिक, काज़ी इमरान लतीफ़, मंणीन्द्र मिश्रा, इरशाद अहमद अलीग, प्रो सऊदल हसन, डॉ मसीह आदि सेमिनार को सम्बोधित किया.सेमिनार की अध्यक्षता प्रो राज कुमार ने व प्रभावी संचालन सगीर ए खाकसार ने किया।सेमिनार में शिक्षा, स्वास्थ्य, कला, साहित्य एवं समाजसेवा के क्षेत्र में काम करने वाले देश के प्रमुख विभूतियों व प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया.डा. मो. सादिर खां (गोंडा),डा. शाहिद (प्रयागराज),मलिक इशरत (हरदोई), अशफाक शाह (गोंडा), मतलूब खां (गोंडा), अकरम सिद्दीकी (लखनऊ), अहमद फरीद अब्बासी (सिद्धार्थनगर), डा. ए.के. मोगा (लखनऊ), डा. आसिम (उन्नाव), डा. एहसान खान (उतरौला), डा. शाहिद मलिक (प्रयागराज), गुलजार अहमद (मुरादाबाद), श्रीमती उजमा राशिद (चेयरमैन गोंडा), फरीजा मंसूरी (बाल चित्रकार, बस्ती),आदि को अपने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया।तलीमी बेदारी के अध्यक्ष डॉ वसीम अख्तर, निहाल अहमद, हेसामुद्दीन अंसारी, मारूफ अहमद, मारूफ हुसैन, डॉ. आरिज़ कादरी, डॉ. इम्तियाज, रिजवान अंसारी, अंसार अहमद, कमरूल हसन, शारिब खां, शोएब अख्तर, शाहआलम बागी, नौसाबा मुमताज़, कनीज फातिमा, सीमाब जफर, मारूफ अहमद, नवाज़ अख़्तर, खालिद चौधरी, नाहिद अकील आदि ने आये हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर, बुके देकर व साल ओढ़ाकर सम्मान किया। डॉ वसीम अख्तर ने आये हुए अतिथियों के प्रति धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता और अकादमिक जगत के लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ का प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव सहकारिता भवन में सकुशल संपन्न हुआ

 संवाददाता लखनऊ l मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० (सम्बद्ध उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ) का  प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव आज  सहकारिता भवन सभागार , लखनऊ में सकुशल संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  केंद्रीय राज्य मंत्री ( कौशल किशोर) आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार रहे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में उ०प्र० राज्य कर्मचारी महासंघ एवं उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  एस०पी० सिंह,  कमलेश मिश्रा,  नरेन्द्र प्रताप सिंह, उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  राम विरज रावत, पूर्णिमा सिन्हा उर्फ़ पूनम सिन्हा (फाउंडर ऑफ़ परिषद् ऑफ़ सहकारिता बैंक), प्रांतीय संरक्षक, मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० की  प्रभा सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के  दिवाकर सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष एवं कनौजिया विनोद बुद्धिराम, कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष,  चुनाव अधिकारियों की देख-रेख में चुनाव सकुशल संपन्न कराया गया । इस चुनाव में “स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग” क

पेंशनरों ने मुख्यमंत्री से पेंशन बढ़ाने और बकाया एरियर्स के भुगतान कराने की माँग की

 लखनऊ/संवाददाता   10 जुलाई। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के महामंत्री राज शेखर नागर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के  जनता  दर्शन  में   ईपीएस-95  पेंशनरों की   न्यूनतम पेंशन बढ़वाने ,फ्री मेडिकल सुविधा दिलवाने की माँग की। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश  के अधिकांश निगमों में छठा  वेतनमान का  एरियर का भुगतान नही हुआ है जबकि  पेंशनरों को बहुत कम पेंशन मिलने से आर्थिक बदहाली झेल  रहे हैं।  इसलिए  मुख्यमंत्री से सभी निगमों के  पेंशनरों  को छठे वेतनमान के बकाया एरियर्स का  भुगतान करने के आदेश निर्गत करने की भी माँग की गई। आवश्यक वस्तु निगम में पेंशनरों की  महासमिति की  बैठक मे  निर्णय लिया गया कि  यदि  बकाया एरियर्स का भुगतान शीघ्र नहीं किया गया तो निगम के सेवानिवृत्त कर्मी   अनशन पर बैठेंगे।       महासमिति की बैठक में हबीब खान, राजीव  भटनागर, पी के  श्रीवास्तव, फ्रेडरिक क्रूज,एन सी सक्सेना,राजीव पांडे, सतीश श्रीवास्तव  पीताम्बर भट्ट उपस्थिति रहे।  राजीव भटनागर  मुख्य समन्वयक  उत्तर प्रदेश।

7 सितंबर को गोरखपुर में पेंशनरों के सम्मेलन को राष्ट्रीय अध्यक्ष संबोधित करेंगे।

 संवाददाता :लखनऊ  लखनऊ।5 सितंबर ईपीएस-95 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर सभी राज्यों में आंदोलन, प्रदर्शन और सम्मेलन कर रही है इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में पेंशनरों का सम्मेलन 7 सितंबर को गोरखपुर में आयोजित किया गया है, जिसमें समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत महाराष्ट्र से पधारेंगे और सम्मेलन को संबोधित करेंगे । इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सहित तेलंगाना, महाराष्ट्र ,छत्तीसगढ़, उत्तराखंड आदि अनेक राज्यों से राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे ।  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री के एस तिवारी और प्रांतीय महामंत्री श्री राजशेखर नागर ने एक वक्तव्य में बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और गोरखपुर से राज्यसभा के सांसद डॉ राधामोहन दास अग्रवाल सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे उन्होंने ही 3 अगस्त को राज्यसभा में न्यूनतम पेंशन बढ़ाने का मुद्दा उठाया था। अतः उनके सामने समिति के राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारी पेंशनरों की समस्याओं को उजागर करेंगे । सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों  के पेंशनर बड़ी संख्या में भाग लेंगे ।