Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के 25 वर्ष पूर्ण होने पर "लाइट एंड साउंड "कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा
...
संवाददाता
 लखनऊ गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी की प्रेस वार्ता प्रेस क्लब में लखनऊ गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी के 25 वर्ष पूर्ण होनेे पर एवं गुरूद्वारा नाका हिण्डोला के 125 वर्ष पूर्ण होने पर समर्पित कार्यक्रम दिनांक 25 नवंबर 2023 को सायं 7:00 बजे से 8:30 बजे तक लाइट एवं साउंड शो "अमरप्रीत लान" कृष्णा नगर, कानपुर रोड में दिखाया में दिखा जाएगा जिसमें मुख्य रूप से साहिब श्री गुरू नानक देव जी के जीवन पर आधारित की विस्तृत जानकारी प्रदान करने के लिए हुई। सरदार राजेन्द्र सिंह बग्गा अध्यक्ष लखनऊ गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी एवं अध्यक्ष गुरूद्वारा नाका हिण्डोला ने अवगत कराया कि श्री गुरू नानक देव जी ने अज्ञानता के अन्धेरे को मिटाते हुए अध्यामिक ज्ञान की रोशनी को सम्पूर्ण जगत में अवतरित किया। जिसे पंजाब के कलाकारों द्वारा लाईट एवं साउण्ड शो के माध्यम से इनकी जीवनी को उजागर किया गया। सरदार हरपाल सिंह जग्गी, महामंत्री लखनऊ गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी ने अवगत कराया कि श्री गुरू नानक देव जी का जन्म सन् 1469 ई0 में राय भोए की तलवंडी में हुआ था जो वर्तमान समय पाकिस्तान में है एवं ननकाना साहिब के नाम से जाना जाता है। श्री गुरू नानक देव जी पूर्न जागरण के 15वी शताब्दी में पूंज के रूप मेें जाने जाते है। जहॉ पर जात-पात, कर्म-काण्डो से समाज को दूर किया और स्त्रीयोें को समाज में सम्मानित स्थान एवं पुरूष के समान दर्जा दिलाने के लिए हमेशा तत्पर रहें। उनके द्वारा कहा गया- "सो क्यो मंदा आखिये, जित जन्मे राजान" वो स्त्री कैसे बुरी हो सकती है, जिसने अवतारों, महापुरूषों एवं राजाओं को जन्म दिया। इससे पूर्व स्त्रियों को हीन दृष्टि से देखा जाता था।
गुरू नानक देव जी के जन्म का दृष्टान्त इस लाईट एवं साउण्ड शो में दिखाया गया है। ये लाईट एवं साउण्ड पंजाब के कलाकारों द्वारा सुखनवर रंग मंच के माध्यम सें गुरू नानक देव जी, बीबी नानकी, महेता कालू जी को एनीमेशन द्वारा दिखाया जायेगा। बाकि कलाकारों को कार्यक्रम में सजीव चित्रण द्वारा दिखाया जायेगा। ये कार्यक्रम एस0जी0पी0सी0 द्वारा प्रमाणित है। ये शो लगभग 01ः40 मिनट का रहेगा। सरदार सतपाल सिंह मीत प्रवक्ता लखनऊ गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी ने अवगत कराया कि साहिब श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व (जन्मोत्सव) दिनांक-27.11.2023 को गुरूद्वारा नाका हिण्डोला मेें भव्य रूप से डी0ए0वी0 कालेज, लखनऊ के प्रांगण मे मनाया जा रहा है। इसमें मुख्य रूप से भाई जसवीर सिंह खालसा यू0 के0 वाले, भाई सुरजीत सिंह दिल्ली वाले, गुरूद्वारा नाका हिण्डोला के हजूरी रागी जत्था राजिन्दर सिंह संगत को गुरवाणी से निहाल करेंगें तथा गुरूद्वारा नाका हिण्डोला, ज्ञानी सुखदेव सिंह जी अमृतसर वाले कथा के द्वारा संगत को गुरू नानक देव जी के जीवन के बारे मे अवगत करायेगे।
दिनांक-27.11.2023 को प्रातः-07ः00 बजे से सायः-10ः00 बजे तक रहेगा। कार्यक्रम मे संगत की सेवा हेतु श्री गुरू हरिराय डायगनोस्टिक कैम्प में लगाया जायेगा।
 इस प्रेस वार्ता मेें डॉ गुरमीत सिंह, स0 तेजपाल सिंह रोमी, स0 दलजीत सिंह टोनी, स0 इन्दर सिंह, स0 हरमिन्दर सिंह टीटू महामंत्री तथा अन्य सदस्य गण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments