...
संवाददाता/शुयश
लखनऊ ।गुरु जगत साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज के पावन प्रकाशोत्सव (जन्मोत्सव) 26 एवं 27 नवंबर 2023 को ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु नानक देव जी नाका हिंडोला एवं डी.ए.वी. इंटर कॉलेज,ऐशबाग रोड,लखनऊ में बड़ी श्रद्धा एवं सत्कार के साथ मनाया जायेगा।
इस अवसर पर दिनांक 19 नवंबर को ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु नानक देव जी, नाका हिंडोला, लखनऊ से दोपहर 01:00 बजे से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज की छत्रछाया एवं पांच प्यारों की अगुवाई में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया है जो सदैव की भांति लखनऊ के विभिन्न मार्गों नाका हिण्डोला चौराहा, पानदरीबा,चारबाग, गुरुनानक मार्केट, गौतमबुद्ध मार्ग, बांसमण्डी चौराहा, लाटुश रोड,श्रीराम रोड,गनेशगंज होकर गुरुद्वारा नाका हिण्डोला सायं 7:00 बजे वापस पहुंचेगा। गुरु का लंगर भी वितरित किया जायेगा।
0 Comments