...
संवाददाता। सुयश
लखनऊ। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन उत्तर प्रदेश की उच्चस्तरीय अति महत्वपूर्ण बैठक में समस्त जिला प्रभारी जिलाध्यक्ष, महानगर प्रभारी, महानगर अध्यक्ष युवा के जिलाध्यक्ष,महानगर अध्यक्ष महिला इकाई के जिलाध्यक्ष महानगर अध्यक्ष प्रदेश कार्यसमिति के सभी सम्मानित पदाधिकारी एवं प्रदेश में निवास कर रहे राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी गण सम्मिलित हुए
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सुधीर एस हलवासिया ने करते हुए कहा की समाज में वैश्य समाज को उनकी
योग्यता और महत्वपूर्ण भागीदारी के लिए जाना जाता है और वैश्य समाज को और भी अधिक संगठित करना और मजबूती प्रदान करना इस बैठक का उद्देश्य है इसी क्रम में आगामी 17 दिसंबर को होने वाली वैश्य संकल्प रैली के लिए देश भर से वैश्य समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ना है
आपको बता दे की अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा आगामी 17 दिसंबर को लखनऊ में विशाल रूप से वैश्य संकल्प रैली का आयोजन हो रहा है जिसमे देश भर से वैश्य समाज के लोग शामिल होंगे ,ये संकल्प रैली किसी बड़े बदलाव का संकेत दे रही है या यू कहे की अब वैश्य समाज अपनी भागीदारी को लेकर स्पष्ट स्थिति में आ चुका है,ये संकल्प रैली एक बड़े बदलाव में परिवर्तित होगी और आज की बैठक संकल्प रैली का शंखनाद है इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता
बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री एवं पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त किये साथ ही प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विद्युप अग्रहरि,प्रदेश युवा उपाध्यक्ष राहुल राज रस्तोगी, प्रदेश महामंत्री शैलेन्द्र अग्रहरि एवं भारत भूषण गुप्ता,राम किशोर गुप्ता, आनंद कुमार गुप्ता युवा प्रदेश अध्यक्ष श्रीराम अग्रवाल, रैली सह संयोजक पवन कुमार गुप्ता , सुनील रामा एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष शिवम् बरनवाल प्रदेश महिला अध्यक्ष डाक्टर शिवानी मातनहेलिया ने बैठक में अपने सुझाव दिए और बैठक का सफलतापूर्वक संचालन किया।
बैठक में प्रदेश मीडिया प्रभारी रितिका जायसवाल ने पत्रकारों और मीडिया का संचालन किया।
0 Comments