Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद राजधानी में नहीं रुक रहा अवैध कब्जा

...

 
गरीब की झोपड़ी पर पड़ी भू-माफिया की निगाह

संवाददाता/लखनऊ। राजधानी में गरीबों की जमीन पर भूमाफियाओं की निगाह पड़ गई है और वह प्रशासन के साथ मिलकर लगातार गरीबों की जमीन और उनके दुकानों पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं।जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री का सख्त आदेश है कि किसी भी गरीब को उसकी जमीन से और उसके रोजगार की जगह से हटाया नहीं जा सकता है।ताजा मामला कैसरबाग से निकल कर सामने आ रहा है जहां पर हेरिटेज बिल्डिंग के बगल में करीब 70 सालों से अपनी रोजी-रोटी चलने वाले परिवार को वहां से भूमिया के इशारे पर हटाने का प्रयास किया जा रहा है जबकि जिस भू-माफिया पर महिला दयारानी और उनके पति आलोक अग्रवाल यह आरोप लगा रहे हैं कि बगल की हेरिटेज और रिहाईसी बिल्डिंग को वाणिज्यिक बनाकर इस्तेमाल कर रहा है महिला का तो यहां तक कहना है कि इस हेरिटेज बिल्डिंग को निर्माण के दौरान तीन से चार बार सील किया जा चुका है जबकि कुछ नगर निगम के कर्मचारियों की मिलीभगत के कारण भू माफिया इसमें लगातार काम कर रहा है और तो और हेरिटेज बिल्डिंग और नीचे के बगल में और नीचे बेसमेंट भी बना रखा है।मीडिया से बात करते हुए पीड़ित ने बताया कि हमारी मां 70 साल पूर्व यहां पर आई थीं और हम यहीं पैदा हुए हैं।सारे कागजात भी इसी के पते पर हैं।जबकि भू माफिया नगर निगम के कुछ कर्मचारियों के साथ मिलकर मुझे मेरी जमीन से बेदखल करने का प्रयास कर रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि हमारा बिजली कनेक्शन बिल इस पते पर है एल. आई. सी. की जो पॉलिसी है वह भी इसी पते पर है हमारे तमाम पत्र व्यवहार भी इसी पते से होते रहते हैं इसके बावजूद भी हमें लगातार यह कहा जा रहा है कि यह पर आपको नहीं रहने दिया जाएगा। पीड़ित ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है की मुख्यमंत्री इस मामले को संज्ञान में लेते हुए हमें हमारे जीवकोपार्जन की जगह पर रहने दें और भू माफियाओं से हमारा पीछा छुड़वायें।

Post a Comment

0 Comments