राजनाथ सिंह के निर्देश पर टीम द्वारा आउटर रिंग रोड का स्थल निरीक्षण- कार्य प्रगति की समीक्षा

...

संवाददाता /लखनऊ
 राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री, भारत सरकार एवं सांसद लखनऊ द्वारा रु० 6200 करोड़ की लागत से स्वीकृत करायी गयी 104 किमी0 लम्बी 8 लेन चौड़ी निर्माणाधीन आउटर रिंग रोड के कार्य प्रगति का अवलोकन करने हेतु के०पी० सिंह, ओएसडी, रक्षा मंत्री मुकेश शर्मा, एमएलसी दिवाकर त्रिपाठी सांसद प्रतिनिधि और डॉ० राघवेन्द्र शुक्ल जनसम्पर्क अधिकारी एवं त्रिलोक अधिकारी द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी एस0के0 शर्मा, परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया एवं कार्यदायी संस्था पी०एन०सी० व सदभाव तथा गाबर कांस्ट्रक्शन के अधिकारीगण द्वारा परियोजना के सभी महत्वपूर्ण स्थलों का विस्तृत निरीक्षण कराया गया।
उल्लेखनीय है कि आउटर रिंग रोड के सीतापुर हाईवे से कुर्सी रोड तक पैकेज -3ए और कुर्सी रोड से अयोध्या (फैजाबाद) हाईवे तक पैकेज 3बी कुल लम्बाई लगभग 30 किमी० और अयोध्या हाईवे से सुलतानपुर हाईवे तक कुल लम्बाई लगभग 12 किमी0 का निर्माण कार्य पहले ही पूर्ण हो चुका है।
स्थल निरीक्षण की शुरूआत पैकेज-1 सुलतानपुर रोड से रायबरेली रोड. कानपुर रोड होते हुए मोहान एक्सप्रेस वे तक प्रारम्भ की गयी। पैकेज-1 की रायबरेली रोड सेक्शन के मध्य एक स्थान पर अवशेष कार्य का निर्माण होता देखा गया शेष इस सेक्शन पर सभी कार्य पूर्ण पाये गये। इसके आगे रायबरेली रोड से कानपुर रोड सेक्शन पर कार्य पूर्ण पाये गये। आउटर रिंग रोड में कानपुर और लखनऊ की ओर से इन्ट्री और एक्जिट हेतु "लीफ" निर्माण का कार्य मौके पर होते हुए देखा गया। आगे बढ़ने पर पैकेज 1 के अंतिम बिंदु तक कार्य लगभग पूर्ण हो चुके हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post