Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई लाइफ सेन्टर में 76 लोगो का हुआ निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन




संवाददाता।लखनऊ 

लखनऊ। गोमती नगर में ज्यूडीशियल ट्रेनिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट जेटीआरआई के ठीक सामने आंख के अस्पताल आई लाइफ सेन्टर में रविवार को 76 लोगो का निशुल्क मोतियाबिंद का आपरेशन किया गया। निशुल्क ऑपरेशन कराने के लिए लोगो ने अंबर फाउंडेशन और दुर्गा स्वरूपा फाउंडेशन के पास अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनका संयुक्त प्रयासों से रविवार को आई लाइफ सेन्टर में निशुल्क ऑपरेशन कराया गया। बतातें है कि अंबर फाउंडेशन के वफा अब्बास और दुर्गा स्वरूपा फाउंडेशन की अध्यक्ष रागिनी श्रीवास्तव समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रही है। रविवार को हुए यह ऑपरेशन आई सर्जन डा रोहित अग्रवाल के द्वारा किया गया। डा रोहित अग्रवाल के मुताबिक उन्हे एक दिन में 100 से अधिक मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन करने पर उन्हे पूर्व में मंत्री सुरेश खन्ना भी सम्मानित कर चुके है। वहीं डा रोहित के मुताबिक वह अब तक मोतियाबिंद के लाखों सफल ऑपरेशन कर चुके है। वहीं इस मौके पर आई लाइफ सेन्टर की तरफ से रागिनी श्रीवास्तव ने बताया कि जो भी ऐसे जरूरतमंद लोग है वह आई लाइफ सेन्टर के नंबरो 8299708318, 8960100350 व 74087 53664 पर सम्पर्क कर सकते है। इस मौके पर डा रोहित अग्रवाल, रागिनी श्रीवास्तव समेत आई लाइफ सेन्टर की टीम मौजूद रही।

Post a Comment

0 Comments