Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मांगों के पूरा होने तक अनशन पर बैठे रहेंगे पेंशनर

 

संवाददाता

नई दिल्ली।10 दिसंबर ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के पेंशनरों का जंतर-मंतर पर क्रमिक अनशन आज तीसरे दिन भी चल रहा है । पूर्वोत्तर भारत के पश्चिमी बंगाल व असम आदि राज्यों से आये पेंशनर न्यूनतम पेंशन बढ़ाने, मुफ्त चिकित्सा सुविधा और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार सभी को समान रूप से हायर पेंशन का लाभ की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर क्रमिक अनशन पर बैठे । पिछले 7 वर्षो से न्यूनतम पेंशन बढ़ाये जाने के लिए देशभर में हर प्रकार के प्रदर्शन / आन्दोलन के बावजूद सरकार की उदासीनता से आक्रोशित पेंशनर क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। यदि सरकार 12 दिसंबर तक कोई निर्णय नहीं लेती है तो समिति के राष्ट्रीय नेता आमरण अनशन पर बैठेंगे और माँगे पूरी होने तक नही उठेंगे। 
आज क्रमिक अनशन पर पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष श्री तपन दत्ता और वित्त सलाहकार sri अमिय कुमार दास के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पेंशनरो ने अनशन में भाग लिया । अनशन स्थल पर सभा को राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत , महामंत्री वीरेंद्र सिंह राजावत पी एन पाटिल,राष्ट्रीय सचिव रमेश बहुगुणा ,राजीव भटनागर , उमा कांत सिंह, रघुनन्दन सिंह , बाल मुकुंद ,महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष शोभा आरस, महामंत्री सरिता नारखेडे , तेलंगाना व आन्ध्र प्रदेश की अध्यक्षा श्री लक्ष्मी करवड़ी आदि ने सम्बोधित कर सरकार को चेताया कि वृद्ध पेंशनरों की मांगों को तत्काल पूर्ण किया जाए अन्यथा देशभर में आन्दोलन शुरू होगा । अनशन पर कल अन्य पूर्ववर्ती राज्यों के पेंशनर अनशन पर बैठेंगे। 

Post a Comment

0 Comments