Hot Posts

6/recent/ticker-posts

उत्तरायणी कौथिंग-2024 का चतुर्थ दिवस पर बिखरी उत्तराखण्डी गीत संगीत की छटा
...
संवाददाता। लखनऊ 
लखनऊ। पर्वतीय महापरिषद ,लखनऊ द्वारा आयोजित 10 द्विवसीय (14 से 23 जनवरी) उत्तरायणी कौथिंग -2024 का आयोजन भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन गोमती तट पर चल रहा है।
कौथिंग के चतुर्थ दिवस पर आज चतुर्थ दिवस प्रथम स़त्र पर विभिन्न क्षेत्रो से आये महिलाओ की पारम्परिक वेष भूषा में झोड़ा की प्रतियोगिताऐं आयोजित की गयी, जिसमें कुमॉचल नगर से हरितिमा पंत ,पंत नगर हेमा डोलिया व सुधा चन्दोला ,इन्दिरा नगर मोहनी धपोला, कुमॉचल नगर -2 नीलम जोषी की टीमों ने भाग लिया।
इसके साथ क्षेत्रीय ष्षाखओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये
अपनी भाषा अपनी बोली प्रतियोगिता जिसमें उत्तराखड के सम्बन्धित प्रष्नो के उत्तर आये प्रतिभागियो के पूछा गया यह प्रतियोगिता करने का मकषद यह है कि लोग अपने मात्र भूमि को कितना जानते और पहचानते है। कार्यक्रम का संचालन महापरिशद के संयोजक एवं साहित्यकार के एन चन्दोला ने किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रेखला में झूमिगों सीजन -2 छपेली प्रतियोगिता की शुरूआत विभिन्न क्षेत्रों के दल नायको के निर्देषन में प्रस्तुत किये गये - 1- गोमती नगर विजय खण्ड- बलवंत वांणगी के दल की प्रस्तुति 2-रामलीला समिति तेलीबाग -दीपा ऐरी 3-उत्तराखण्ड जनकल्याण समिति विकास नगर- चंचल सिह बोरा 4-कल्याणपुर - मंजू पाण्डेय 5- कुमॉचल नगर -नीलम जोषी
जिसके निर्णायक मण्डल में गोपाल दत्त जोषी, नारायण दत्त पाठक,व शेर सिह रावत रहें। 
कौथिग स्थल पर भगवान बागनाथ जी का प्रतीक मन्दिर भी बना है जिसमें कैथिग में आने वाले दर्षक मन्दिर में भगवान बागनाथ जी का दर्षन करते है। जिसमें नित्य सुबह पूजा होती है। इसके साथ कौथिक स्थल पर विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थो के स्टाल्स उत्तराखण्ड की सुप्रसिद्व बाल मिठाई , दालें, जड़ी बूटी, लोहे के वर्तन, बिकानेरी नमकीन,भुजिया, आचार, अमेरीकन भुटट, ऊनी कपडे, रॉयल एनफील्ड बुलेट, कार, कई साहित्स की किताबें ,साडिया, खाने के कई स्टाल्स लगे है।
 सांयकालीन सत्र में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेष विधान सभा एमएलसी रामचन्द्र प्रधान व विषिश्ठ अतिथि डा0 सूर्य कांत एव निर्मला पंत रहे अतिथियों का स्वागत महापरिषद के अध्यक्ष गणेष चन्द जोषी व महासचिव महेन्द्र सिह रावत ने पुष्प गुच्छ देकर व मुख्य संयोजक टी एस मनराल संयोजक के एन चन्दोला व महिला प्रकोष्ठ प्रभारी सुमन सिह रावत एवं महिला अध्यक्षा गंगा भटट, मन्जू शर्मा पडेलिया ने प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि द्वारा डा0 सविता तिवारी भटट को डा0 एम सी पंत चिकित्सा सम्मान से चिकित्सा प्रकोष्ठ के सानिध्य मे सम्मानित किया गया, साथ ही सनराइज हास्पिटल के संस्थापक डा0 एस सागर प्रो0 अर्चना घिल्डियाल,डा0 रीतेष जुयाल, डा0 विक्रम सिह नेगी, डा0 सुरेन्द्र चन्द, प्रो0 आर सी पंत को भी उत्तरायणी के उनके सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।
कौथिक के चतुर्थ दिवस पर सांस्कृतिक संध्या पर्वतीय महापरिषद के पूर्व संरक्षक व अध्यक्ष स्व0 दिलीप सिह बाफिला के नाम से समर्पित हुई इस अवसर पर उनके परिजनों को सम्मानित भी किया गया।
सांयकालीन सत्र में उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्व लोक गायक कैलाष कुमार व रंजीत दफोटी व हरेन्द्र कठैयाल की शानदार एकल प्रस्तुतियां आयोजित हुई।
उत्तराखण्ड संस्कृति विभाग से आये कलाकरो की शानदार व श्री पूर्णागिरी उत्थान समिति उघम सिह नगर खटीमा की धमाकेदार प्रस्तुतियां
 
सांस्कृतिक कार्यक्रम ...
कल 18.01.2023 को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम
झोडा व छपली सीजन-2 की .प्रस्तुतियां होगी।
उत्तराखण्ड संस्कृति विभाग के कलाकरों की प्रस्तुतियां

Post a Comment

0 Comments