बंगाल सरकार द्वारा पिछड़ों के हक पर डकैती एवं मुस्लिम तुष्टीकरण के विरोध में अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा किया गया पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन व दिया गया ज्ञापन


...
संवाददाता। लखनऊ 
पिछले कुछ वर्षों से बंगाल में जिस प्रकार से हिन्दुओं के साथ अत्याचार, हिन्दू महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार की घटनाएं हो रही है। बंग्लादेशी घुसपैठियों, रोहिंग्या मुसलमानों को खुश करने के लिए जिस प्रकार से ओ०बी०सी० समाज के आरक्षण में कटौती करके उनके हक पर डकैती की जा रही थी उस पर कलकत्ता हाईकोर्ट द्वारा रोक लगायी गयी उक्त निर्णय का खुले मंच पर ममता बनर्जी द्वारा विरोध किया गया और कहा गया कि मैं इस निर्णय को नहीं मानती हूँ यह संविधान की धज्जियां उड़ाने जैसा है। संविधान की शपथ लेकर संविधान की धज्जियां उड़ाने के कारण ममता सरकार को तत्त्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाना न्यायोचित होगा। अखिल भारत हिन्दू महासमा किसी भी कीमत पर पिछड़े हिन्दुओं के हक पर डकैती नहीं डालने देगी बंगाल सरकार को। जरूरत पड़ने पर हिन्दू महासभा पूरे देश में सडक पर उतरेगी।

अतः महोदया जी से अनुरोध है कि बंगाल सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करते हुए कड़ी कार्यवाही करने की कृपा करें।

भवदीय

प्रतिलिपिः-

1. मा० प्रधानमंत्री जी, भारत सरकार।

2. मा० गृहमंत्री जी, भारत सरकार।

3. मा० मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश सरकार। 4. महामहिम राज्यपाल महोदया, उत्तर प्रदेश
①(शिशिर चतुर्वेदी)
3/ सुदित शुक्ला (4) सत्या निषार राजेश चोल

Post a Comment

Previous Post Next Post