No title

संवाददाता। लखनऊ 

18 जून 2024 दिन मंगलवार को एनसीसी ग्रुप हैडक्वाटर लखनऊ के तत्वाधान में 20 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी लखनऊ द्वारा बटालियन से संबद्ध विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय में योग सप्ताह के अंतर्गत कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। 
योग सप्ताह के चौथे दिन '20 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी लखनऊ, ‌के कमान अधिकारी कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी की सहभागिता में शिक्षण संस्थानों ने निबंध लेखन ,चित्रकला प्रतियोगिता जिसका विषय था 'योग- स्वयं व समाज के लिए,
के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए व समाज को संदेश दिया
उक्त कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट प्रीति नेगी, सीनियर जीसीआई नंदिता नंदिता यादव की उपस्थिति सराहनीय रही।
उक्त जानकारी बटालियन के सूबेदार मेजर ओमप्रकाश ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post