Skip to main content

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान हेतु उप जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं स्वीप के नोडल अधिकारियों के साथ की गयी वीडियो कान्फ्रेंसिंग

 लखनऊ ।संवाददाता 

पुनरीक्षण कार्यकम के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु एक्शन प्लान तैयार किया जाय शैक्षणिक संस्थानों में गठित इलेक्ट्रोल लिट्रेसी क्लब को क्रियाशील कर 18 से 19 आयु वर्ग का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित कराये
सभी अर्ह कार्मिकों व उनके परिवार के सदस्यों के नाम मतदाता सूची में शत-प्रतिशत पंजीकृत हो मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में ससमय अवश्य चेक करने के लिए प्रेरित करें दिव्यांग, महिला, अनुसूचित जनजाति वर्ग के मतदाताओं के पंजीकरण हेतु विशेष अभियान चलाकर शत प्रतिशत पंजीकरण कराया जाय

लखनऊ: दिनांक: 18 अक्टूबर, 2023

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निधि श्रीवास्तव ने विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार कराये जाने एवं विभिन्न गतिविधियों के संबंध में बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी उप जिला निर्वाचन अधिकारियों व स्वीप नोडल अधिकारी एवं डेडिकेटेड सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी सभागार में चर्चा की गयी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उप जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि आयोग के निर्देशानुसार स्वीप योजना (सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) के अन्तर्गत पुनरीक्षण कार्यकम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु एक्शन प्लान तैयार कर लिया जाय।. विशेष अभियान तिथियों का प्रिन्ट व इलेक्ट्रानिक मीडिया, सोशल मीडिया तथा पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जाय। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उप जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि आयोग के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर शैक्षणिक संस्थानों में गठित इलेक्ट्रोल लिट्रेसी क्लब को क्रियाशील किया जाय ताकि युवा मतदाता विशेषकर 18 से 19 आयु वर्ग का शतप्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित किया जा सके। गठित क्लब द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु स्कूल व कालेज में विभिन्न गतिविधियों जैसे नुक्कड़ नाटक, स्लोगन, क्विज, निबन्ध, रंगोली आदि प्रतियोगिता तथा रैली, मैराथन इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाय। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में नामित डेडीकेटेड सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा उनके निर्वाचन क्षेत्र में पड़ने वाले शैक्षणिक संस्थाओं में विशेष अभियान चलाकर अर्ह मतदाताओं का पंजीकरण कराया जाय।   अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद में स्थापित विभागों में कार्यरत समस्त कर्मचारियों व अधिकारियों से यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि सभी अर्ह कार्मिकों के नाम मतदाता सूची में पंजीकृत हों तथा उनके परिवार के सदस्यों में अर्ह व्यक्तियों के नाम भी संबंधित मतदाता सूची में शत प्रतिशत पंजीकृत हांे। उक्त के अतिरिक्त जिन मतदाताओं के नाम में संशोधन अपेक्षित हो अथवा स्थान परिवर्तन हो तो उसे फार्म-8 के माध्यम से अपडेट कराये जाने हेतु जागरूक किया जाय तथा इस आशय का प्रमाण-पत्र भी संबंधित कार्यालयों से प्राप्त किया जाय। पंजीकरण की व्यवस्था ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों प्रकार की है इस सम्बन्ध में मतदाताओं को जागरूक किया जाय तथा ऑनलाइन आवेदन के लिए प्रोत्साहित किया जाय। समस्त मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में ससमय अवश्य चेक करने के लिए प्रेरित करें ताकि मतदान के दिन सही स्थान पर वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि दिव्यांग, महिला, अनुसूचित जनजाति वर्ग के मतदाताओं के पंजीकरण हेतु विशेष अभियान चलाकर उन्हें चिन्हित कर शत प्रतिशत पंजीकरण कराया जाय। जनपद स्तर तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर दिव्यांग मतदाताओं से संबंधित कमेटी गठित है। गठित कमेटी द्वारा दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हिकरण एवं उनके पंजीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। महिलाओं के पंजीकरण हेतु विशेष ध्यान देकर संबंधित विभागों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से चिन्हांकन एवं पंजीकरण की कार्यवाही की जाय। जनपद सोनभद्र, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, ललितपुर, लखीमपुर खीरी, चन्दौली, बलरामपुर, मऊ, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, गोरखपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, तथा बहराइच में अनुसूचित जनजाति के छूटे हुए पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर मतदाता सूची में दर्ज करवाने के लिए विशेष अभियान चलाकर पंजीकरण कराया जाय। जनपद बिजनौर में विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह के छूटे हुए अर्ह व पात्र व्यक्तियों को फील्ड वेरिफिकेशन के माध्यम से विशेषकर बुक्सा जनजाति वर्ग के मतदाताओं को चिन्हित कर मतदाता सूची में दर्ज कराने की कार्यवाही की जाय।अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कराये जाने का कार्यक्रम जारी किया गया है। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 27 अक्टूबर 2023 को मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन किया जायेगा। दावे और आपत्ति प्राप्त करने की अवधि 27 अक्टूबर 2023 से 09 दिसम्बर 2023 तक निर्धारित है। इस अवधि में 04, 05, 25 और 26 नवम्बर 2023 तथा 02 और 03 दिसम्बर, 2023 को विशेष अभियान तिथियां भी निर्धारित है।वीडियो कान्फ्रेंसिंग में सभी जनपदों के उप जिला निर्वाचन अधिकारी, स्वीप नोडल अधिकारी तथा डेडीकेटेड सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा वर्चुअल प्रतिभाग किया गया।



Comments

Popular posts from this blog

मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ का प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव सहकारिता भवन में सकुशल संपन्न हुआ

 संवाददाता लखनऊ l मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० (सम्बद्ध उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ) का  प्रांतीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव आज  सहकारिता भवन सभागार , लखनऊ में सकुशल संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  केंद्रीय राज्य मंत्री ( कौशल किशोर) आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार रहे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में उ०प्र० राज्य कर्मचारी महासंघ एवं उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  एस०पी० सिंह,  कमलेश मिश्रा,  नरेन्द्र प्रताप सिंह, उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय संरक्षक  राम विरज रावत, पूर्णिमा सिन्हा उर्फ़ पूनम सिन्हा (फाउंडर ऑफ़ परिषद् ऑफ़ सहकारिता बैंक), प्रांतीय संरक्षक, मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ, उ०प्र० की  प्रभा सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर उ०प्र० फेडरेशन ऑफ़ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन के  दिवाकर सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष एवं कनौजिया विनोद बुद्धिराम, कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष,  चुनाव अधिकारियों की देख-रेख में चुनाव सकुशल संपन्न कराया गया । इस चुनाव में “स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग” क

पेंशनरों ने मुख्यमंत्री से पेंशन बढ़ाने और बकाया एरियर्स के भुगतान कराने की माँग की

 लखनऊ/संवाददाता   10 जुलाई। ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के महामंत्री राज शेखर नागर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के  जनता  दर्शन  में   ईपीएस-95  पेंशनरों की   न्यूनतम पेंशन बढ़वाने ,फ्री मेडिकल सुविधा दिलवाने की माँग की। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश  के अधिकांश निगमों में छठा  वेतनमान का  एरियर का भुगतान नही हुआ है जबकि  पेंशनरों को बहुत कम पेंशन मिलने से आर्थिक बदहाली झेल  रहे हैं।  इसलिए  मुख्यमंत्री से सभी निगमों के  पेंशनरों  को छठे वेतनमान के बकाया एरियर्स का  भुगतान करने के आदेश निर्गत करने की भी माँग की गई। आवश्यक वस्तु निगम में पेंशनरों की  महासमिति की  बैठक मे  निर्णय लिया गया कि  यदि  बकाया एरियर्स का भुगतान शीघ्र नहीं किया गया तो निगम के सेवानिवृत्त कर्मी   अनशन पर बैठेंगे।       महासमिति की बैठक में हबीब खान, राजीव  भटनागर, पी के  श्रीवास्तव, फ्रेडरिक क्रूज,एन सी सक्सेना,राजीव पांडे, सतीश श्रीवास्तव  पीताम्बर भट्ट उपस्थिति रहे।  राजीव भटनागर  मुख्य समन्वयक  उत्तर प्रदेश।

7 सितंबर को गोरखपुर में पेंशनरों के सम्मेलन को राष्ट्रीय अध्यक्ष संबोधित करेंगे।

 संवाददाता :लखनऊ  लखनऊ।5 सितंबर ईपीएस-95 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर सभी राज्यों में आंदोलन, प्रदर्शन और सम्मेलन कर रही है इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में पेंशनरों का सम्मेलन 7 सितंबर को गोरखपुर में आयोजित किया गया है, जिसमें समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत महाराष्ट्र से पधारेंगे और सम्मेलन को संबोधित करेंगे । इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सहित तेलंगाना, महाराष्ट्र ,छत्तीसगढ़, उत्तराखंड आदि अनेक राज्यों से राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे ।  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री के एस तिवारी और प्रांतीय महामंत्री श्री राजशेखर नागर ने एक वक्तव्य में बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और गोरखपुर से राज्यसभा के सांसद डॉ राधामोहन दास अग्रवाल सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे उन्होंने ही 3 अगस्त को राज्यसभा में न्यूनतम पेंशन बढ़ाने का मुद्दा उठाया था। अतः उनके सामने समिति के राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारी पेंशनरों की समस्याओं को उजागर करेंगे । सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलों  के पेंशनर बड़ी संख्या में भाग लेंगे ।